Varanasi News: वाराणसी में जैतपुरा थाना अंतर्गत दो पक्षों में जमकर मारपीट व पथराव

वाराणसी। जैतपुरा थानान्तर्गत जलालीपुरा क्षेत्र में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुआ। मारपीट के दौरान कुछ युवक पथराव करने लगे। जानकारो ने बताया की दर्जनो के संख्या में एक पक्ष ने हाथो में धार दार हथीयार लेकर रोड पर दौड रहे थे। जिससे पुरे क्षेत्र में भगदड़ मचगया। घायल सत्यम उर्फ सन्नी जलालीपुरा निवासी ने बताया कि 9 जुलाई को देर रात में किसी बात को लेकर मकान के समीप मुहल्ले में दोनो पक्ष में मारपीट हुआ। हम मार पीट समाप्त होने के बाद देखने गये थे।
उसी वक्त एक युवक ने अचानक भीड़ में से निकला और डंडे से सर पर मार दिया था। जिसके कारण सर में से खून निकलने लगा। आज जब हम भोजन करने के बाद घर में से निकल कर टहल रहे थे उसी समय दर्जनो की संख्या में एक समुदाय के युवक गली में से अचानक निकल कर ईट पत्थर चलाने लगे। ईट पत्थर से कई लोग घायल हो गये।
सूचना मिलते ही जैतपुरा थाना प्रभारी ने मय फोर्स पहुंच कर स्थिति पर काबू पाया। पुलिस ने पूछताछ के लिए एक युवक को हिरासत में ले लिया। अन्य की तलाश में जूट गयी। सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है।
रिपोर्ट - साजन अग्रहरी