×

Varanasi news: बनारसवालों के सहूलियत के लिए चलेंगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें...

Varanasi news: बनारसवालों के यात्रियों को सहूलियत के लिए चलेंगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें

वाराणसी। त्योहारों के नजदीक आते ही रेलवे प्रशासन सतर्क हो गया है। छपरा और गोंदिया के लिए विशेष त्योहार ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके साथ ही, वाराणसी से हरिद्वार और हावड़ा के लिए भी ट्रेनों का संचालन होगा, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे नवंबर में गोंदिया-छपरा (08895/08896) विशेष ट्रेन चलाने जा रहा है। यह ट्रेन 3 और 4 नवंबर को गोंदिया से रवाना होकर, 4 और 5 नवंबर को दोपहर एक बजे वाराणसी स्टेशन पहुंचेगी।

छपरा से लौटते समय यह ट्रेन 5 और 6 नवंबर को आधी रात 2:10 बजे वाराणसी आएगी। इस ट्रेन में 20 कोच होंगे।

साथ ही, रेलवे के लखनऊ मंडल ने गुरुवार को दो विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। वाराणसी से यात्रियों को सप्ताह में एक दिन की सुविधा मिलेगी।

19 तक चलेगी मल्हौर-वाराणसी जं सावन मेला स्पेशल - Tarun Mitra

ट्रेन नंबर 04311 हर गुरुवार को हरिद्वार से चलकर शुक्रवार सुबह 5:10 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी।

Share this story