Varanasi News: मोहनसराय किसान संघर्ष समिति और विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष की लम्बी वार्ता के बाद किसान अंदोलन स्थगित करने पर बनी सहमति
Varanasi News: मोहनसराय किसान संघर्ष समिति और विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष की लम्बी वार्ता के बाद किसान अंदोलन स्थगित करने पर बनी सहमति
रोहनिया मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक विनय शंकर राय "मुन्ना" के नेतृत्व मे किसानो के प्रतिनिधिमंडल संग दोपहर 12 बजे से ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानो के मुद्दे पर विन्दुवार वार्ता हुई ।जिसमे बिना मुआवजा लिये किसानो के जमीन अधिग्रहण पर न्यायालयो मे विचाराधीन मुकदमे के स्पष्ट आदेश का अनुपालन ही , न्यायालय के आदेश आने के पहले बिना मुआवजा लिये किसानो की जमीन मे कोई कार्य प्रशासन नही करेगा तथा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने विधिक अधिकारी को न्यायालयो मे विचाराधीन मुकदमो के त्वरित निस्तारण हेतु सुनवाई मे पूरा सहयोग करने का निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री और विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सहित जिलाधिकारी की ट्रान्सपोर्ट नगर के किसानो के मुद्दे पर गम्भीरता से पहल का किसान संघर्ष समिति ने स्वागत किया और विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के आग्रह पर 01 मार्च से बेमियादी धरना सहित घोषित आन्दोलन स्थगित इस भरोसे के साथ करने पर सहमत हुआ कि जो संवेदनशीलता के साथ गंभीरता ट्रान्सपोर्ट नगर से प्रभावित किसानो के मुद्दे पर अभी शासन प्रशासन दिखा रहा है वह वैधानिक निस्तारण तक ऐसे ही गंभीरता से पहल करता रहेगा।
वार्ता मे प्रमुख रूप से किसान नेता विनय शंकर राय "मुन्ना", मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद पटेल उर्फ छेदी बाबा, दशरथ पटेल, प्रेम शाह, डा विजय नरायण वर्मा, उदय प्रताप, उमाशंकर पटेल, राजेंद्र पटेल शामिल थे।