×

Varanasi News: ट्रांसपोर्ट नगर योजना के प्रभावित किसानों के साथ बैठक में किसान नेताओं ने किया संवाद

Varanasi News: ट्रांसपोर्ट नगर योजना के प्रभावित किसानों के साथ बैठक में किसान नेताओं ने किया संवाद

Varanasi News: किसानों के ऊपर हुए लाठी चार्ज का बदला लेने का आया अवसर, सरकार के खिलाफ लगाया नारा।

रोहनिया। मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के तत्वावधान में बैरवन स्थित डीह बाबा के प्रांगण में शनिवार को शाम 7 बजे किसान संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

जिसमे मुख्य वक्ता किसान नेता अविनाश काकड़े ने कहा कि कांग्रेस मुक्त का नारा देने वाले आज किसान मुक्त भारत की योजना बना दिये हैं जबकि कृषि प्रधान देश है भारत और भाजपा सरकार साजिश के तहत किसानो को बर्बाद करने के लिये कार्य कर रही है जिससे  मोदी सरकार के पतन का कारण किसान बन गया है।

बनारस के किसानी को और बनारसीयत को बचाना है तो मोदी को वाराणसी हराकर गुजरात भेजना होगा ,अन्यथा ट्रान्सपोर्ट नगर और रिन्ग के बाद स्पोर्ट्स सिटी, आवासीय योजना, वरूणाविहार, वैदिक सिटी, वर्ल्ड सिटी एवं काशी द्वार के नाम पर वाराणसी के किसानो को उजाड़ने का कुचक्र गुजराती गैंग के दबाव मे स्थानीय जिला प्रशासन एवं भाजपा सरकार कर रही जो केवल चुनाव के कारण स्थगित है।लोकसभा चुनाव के बाद वाराणसी जिले के नक्से से किसानी विलुप्त हो जायेगी।

Varanasi News: ट्रांसपोर्ट नगर योजना के प्रभावित किसानों के साथ बैठक में किसान नेताओं ने किया संवाद

दिल्ली मे चले किसान हितो हेतु लगातार संघर्ष कर रहे संयुक्त मोर्चा कोर कमेटी के सदस्य डा सुनीलम ने कहा कि इण्डिया गठबंधन को समर्थन संयुक्त किसान मोर्चा का खुला समर्थन है।


गांधी वादी विचारक रामधीरज ने कहा कि  मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर के किसानो पर विगत वर्ष हुये बर्बर लाठीचार्ज एवं क्रूर दमनात्मक कार्यवाई के हिसाब का सबसे उपयुक्त समय आ गया है।

इस दौरान मुख्य रूप से राजेश्वर पटेल जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी,विनय शंकर राय, प्रेम साव,मेवा पटेल, अमलेश पटेल, अवधेश प्रताप,राहुल पटेल, विजय वर्मा, उदय प्रताप, उमाशंकर, मदन लाल पटेल, बालकरन, सत्येंद्र कुमार, रामराज पटेल,सुरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, जियाराम, राज नारायण पटेल, प्रेमराज, बाबला, रमाशंकर, राजा पटेल, विजय शंकर सिंह, जय प्रकाश सीता, मनोरमा, धर्मा देवी, गीतादेवी, कलावती देवी, देवपति देवी, आरती देवी, चमेला देवी, सुखदेवी देवी,कल्लू यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Share this story