×

Varanasi News: आठ दिवसीय अंतर्विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

vx v x

Varanasi News: आठ दिवसीय अंतर्विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

चौबेपुर मार्कण्डेय ग्रुप ऑफ़ आईटीआई के तत्वावधान में आज आठ दिवसीय अंतर्विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ चौबेपुर के खेल मैदान में किया गया जिसमे मार्कण्डेय ग्रुप ऑफ़ आईटीआई द्वारा संचालित तीनों विद्यालय मार्कण्डेय आईटीआई, श्रीमार्कण्डेय आईटीआई व जयश्रीमार्कण्डेय आईटीआई के लगभग एक हजार प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ परेड के साथ हुआ।

xcxc

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि थानाध्यक्ष चौबेपुर विद्याभूषण शुक्लाजी व विशिष्ट अतिथि डॉ. पीयूष यादव रामगोपाल मिश्रा राजेंद्र प्रताप सिंह गोपाल चौबे फौजी रोशन मोहम्मद फौजी पीयूष यादव दिलीप सोनी संतोष जायसवाल शिववचन सिंह चौहान प्रवीण चौबे राहुल सोनी शुभम सिंह सौरभ तिवारी भोजनाथ प्रजापति पारसनाथ यादव राहुल सुरजीत सिंह अजय सिंह अनिल कुमार यादव अजय कुमार यादव अवकाश चंद्र भारती इत्यादि का स्वागत विद्यालय के निदेशक अरुण कुमार तिवारी ने किया। सभी प्रतिभागियों को सपथ विद्यालय के सह निदेशक अपूर्व कुमार तिवारी ने दिलाई तथा कार्यक्रम का संचालन मनोज मौर्या ने किया।

Share this story