×

Varanasi News: खड़ी ट्रक में डम्फर ने मारी टक्कर, ड्राइवर गम्भीर रूप से घायल

Varanasi News: खड़ी ट्रक में डम्फर ने मारी टक्कर, ड्राइवर गम्भीर रूप से घायल

Varanasi News: खड़ी ट्रक में डम्फर ने मारी टक्कर, ड्राइवर गम्भीर रूप से घायल

चौबेपुर थाना क्षेत्र के उमरहाॅ स्वर्वेद महामंदिर के सामने गाजीपुर वाया वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े अशोक लाइलैड ट्रक में रविवार दोपहर में पीछे से आकर डम्फर ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे डम्फर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे पुलिस और स्थानीय लोगो की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर भेजा गया जहाॅ डाक्टर ने प्राथमिक उपचार करते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पंडित दीनदयाल हास्पिटल रेफर कर दिया।

Varanasi News: खड़ी ट्रक में डम्फर ने मारी टक्कर, ड्राइवर गम्भीर रूप से घायल

स्थानीय लोगो के अनुसार अशोक लाइलैड ट्रक हेयर आयल लोड कर गाजीपुर की तरफ से वाराणसी की ओर जा रहा था।वह जैसे ही उमरहाॅ स्वर्वेद महामंदिर के सामने पहुँचा तभी उसका टायर फट गया।चालक ट्रक वहीं खड़ा कर जग लगाकर टायर खोल रहा था तभी गाजीपुर से वाराणसी के तरफ तेज रफ्तार से जा रहे डम्फर ने खड़े अशोक लाइलैड ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।टक्कर इतना जोरदार था की डम्फर के आगे की बाडी टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई और चालक उसी में दब गया आसपास के लोगो ने दौड़कर चालक को किसी तरह बाहर निकाला तब तक चौबेपुर पुलिस भी पहुँच गई।

Varanasi News: खड़ी ट्रक में डम्फर ने मारी टक्कर, ड्राइवर गम्भीर रूप से घायल

घायल चालक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर भेजा गया जहाॅ प्राथमिक इलाज कर डाक्टर ने उसे पंडित दीनदयाल हास्पिटल पाण्डेयपुर के लिए रेफर कर दिया।घटना स्थल से अशोक लाइलैड ट्रक का चालक वहाँ से फरार हो गया।पुलिस ने ट्रक और डम्फर में मिले कागजात के आधार पर गाड़ी मालिको को फोन कर सूचित करते हुए एनएचएआई वालों के सहयोग से माल भरे ट्रक को पुलिस चौकी चिरईगाॅव भेजवा दिया।और डम्फर को सड़क से हटाकर एक किनारे खड़ा करा दिया है।

Share this story