×

Varanasi News: नशे में धुत ट्रक चालक ने दर्शनार्थियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में मारी टक्कर

Varanasi News: नशे में धुत ट्रक चालक ने दर्शनार्थियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में मारी टक्कर

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के विश्व सुंदरी पुल के समीप रविवार रात दर्शनार्थियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में नशे में धुत ट्रक चालक टक्कर मारते हुए मोटरसाइकिल सवार को मारते हुए सीधे डीसीएम भूसा ट्रक में टक्कर मार दिया। जिससे डीसीएम पलट गया।

हादसे के बाद ट्रैक्टर पर बैठे 20 से अधिक महिला पुरुष बच्चे किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई ट्रैक्टर का दोनों चक्का कुछ दूर जाकर गिरा। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बाइक सवार रजत नामक युवक डिवाइडर पर जा गिरा। उसकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

चंदौली से भूसा लादकर मोहनसराय की तरफ जा रहे डीसीएम चालक खलासी किसी तरह शीशा तोड़कर बाहर निकले। मौके पर जुटे अन्य ड्राइवरों व राहगीरों ने टक्कर मारने वाली नशे में धुत चालक की जमकर पिटाई किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराई। इस दौरान हाईवे पर गाड़ियों की कतारें लग गई।

Varanasi News: नशे में धुत ट्रक चालक ने दर्शनार्थियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में मारी टक्कर

अमनी गांव के रहने वाले दर्शनार्थी ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर रविदास जयंती में शामिल होने के लिए आए थे। सभी पूजन कर वापस रात में निकल रहे थे।

ट्रैक्टर चालक गोलू यादव ने बताया कि वह चंदौली जिले के अमनी का गांव का रहने वाला था।

हाईवे को क्रश करने के लिए रॉन्ग साइड से जा रहा था। जिसके लिए दूर से ही सभी चिल्ला रहे थे। इस दौरान नशे में चंदौली की तरफ से आ रहा चालक सीधे टक्कर मार दिया। मोटरसाइकिल सवार रजत भी रामनगर क्षेत्र का रहने वाला है। उसे भी मामूली चोटे आई उसकी मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

Share this story