Varanasi News: मंडलीय अपर निदेशक डॉ मंजुला सिंह हुईं सेवानिवृत्त, विदाई समारोह आयोजित,डॉ एमपी सिंह ने कार्यभार संभाला
वाराणसी। मंडलीय अपर निदेशक डॉ मंजुला सिंह हुईं सेवानिवृत्त, विदाई समारोह आयोजित, संयुक्त निदेशक डॉ एमपी सिंह ने मंडलीय अपर निदेशक का कार्यभार संभाला ।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण वाराणसी मण्डल कार्यालय में शनिवार को अपर निदेशक डॉ मंजुला सिंह के सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। डेढ़ वर्ष से अधिक वाराणसी मण्डल की अपर निदेशक रहीं डॉ मंजुला सिंह ने अपने कार्यकाल में स्वास्थ्य विभाग के समस्त कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक संचालन किया।
इस दौरान उन्होंने मण्डल के चारों जनपद क्रमशः वाराणसी, चंदौली, जौनपुर और गाजीपुर में कायाकल्प कार्यक्रम और एनक्वास सर्टिफिकेशन, प्रथम संदर्भन इकाई (एफ़आरयू), लक्ष्य कार्यक्रम समेत अन्य मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम में महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की।
उन्होंने समस्त संयुक्त निदेशक समेत मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों एवं अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को सहयोग के लिए धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उपस्थित पूर्व सेवानिवृत्त अपर निदेशक डॉ बीएन सिंह, डॉ एसके उपाध्याय, डॉ ओपी तिवारी, डॉ अंशु सिंह एवं सीएमओ, सीएमएस, एसआईसी समेत अन्य अधिकारियों के द्वारा उनके कार्यकाल में किए गए उत्कृष्ठ कार्यों के साथ –साथ उनके सहज सरल स्वभाव की भी प्रशंसा की। इस दौरान समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
समारोह में ही चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण वाराणसी मण्डल कार्यालय में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत डॉ एमपी सिंह ने मंडलीय अपर निदेशक का कार्यभार संभाला। समस्त अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन मंडलीय कार्यक्रम प्रबन्धक बृजेश मिश्रा ने किया। इस मौके पर सीएमओ डॉ संदीप चौधरी, डॉ वाईके राय व डॉ देश दीपक पाल एवं एसआईसी डॉ एसपी सिंह, सीएमएस डॉ दिग्विजय सिंह व जौनपुर सीएमएस डॉ केके राय, डॉ आरके सिंह समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।