Varanasi News: जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया
25 मई को लोकसभा मछली शहर निर्वाचन के तहत पिंडरा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होना है जिसके तहत सभी निर्वाचन गतिविधियों पर कंट्रोल रूम के माध्यम से नजर रखने को निर्देशित किया।
वाराणसी। लोकसभा 77 वाराणसी सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु गठित कंट्रोल रूम का जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा औचक निरीक्षण करते हुए प्रिंट / इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया, सी-विजिल, टोल फ्री-1950 समेत विभिन्न प्लैटफॉर्म पर निर्वाचन को लेकर आने वाली शिकायतों आदि के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण तथा ससमय निस्तारण को निर्देशित दिया।
गौरतलब है की 25 मई को लोकसभा मछली शहर का निर्वाचन है जिसमें वाराणसी जिले की पिंडरा विधानसभा भी आती है जिसके लिए निर्वाचन हेतु आज पोलिंग पार्टियों रवाना हो रही हैं।
उक्त संबंध में जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न दिशानिर्देश भी दिया गया जिसमें इवीएम, निर्वाचन सामाग्री आदि प्राप्त करना, उनकी रवानगी तथा मतदान केंद्रों पर पहुंचने की पूरी जानकारी लेने को कहा।
उन्होंने निर्धारित समयावधि में मतदान के आकड़े लेने को भी निर्देशित किया। किसी प्रकार की दिक्कत आने पर तुरंत संबंधित को जानकारी देने को कहा।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम (एफ/आर) वंदिता श्रीवास्तव, सचिव वीडीए वेदप्रकाश मिश्र, सहायक नगर आयुक्त अमित शुक्ल, एसडीएम शिवानी सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुरेंद्र नाथ पाल समेत निर्वाचन से जुड़े विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।