Varanasi News: पितरों को किया तृप्त, पिंडदान को घाटों पर उमड़ी भीड़
Oct 14, 2023, 16:54 IST1697282640705

Varanasi News: बीते कई वर्षों से लगातार असहाय एवं लावारिस लोगों के लिए शहर बनारस में सेवा कर रहा हूं आज पितृ विसर्जन के दिन मेरे द्वारा अब तक सेवा कार्य के कार्यकाल में जितने भी लोगों का मैं निस्वार्थ संस्कार कराया उन लोगों को पित्त विसर्जन के दिन पूजा पाठ करके उनकी आत्मा की शांति का कामना किया गया समाजसेवी शुभम सेठ गोलू।
हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी पितृ विसर्जन के दिन हमारे द्वारा किए गए सेवा कार्यों के अब तक के कार्यकाल में जितने भी असहाय एवं लावारिस व्यक्तियों का दाह संस्कार कराया गया है।
उन लोगों के लिए तिल और जल देकर तर्पण किया गया उन सभी लोगों के लिए मां गंगा और बाबा विश्वनाथ जी से प्रार्थना भी किया उनकी आत्मा की शांति के लिए जय इंसानियत जय मानवता।