×

Varanasi News: विकास प्राधिकरण कराएगा शहर के मुख्य चौराहों का जीर्णोद्धार एवं विभिन्न कॉरिडोर पे स्ट्रीट डिज़ाइन व प्लेस मेकिंग का कार्य

Varanasi News: विकास प्राधिकरण कराएगा शहर के मुख्य चौराहों का जीर्णोद्धार एवं विभिन्न कॉरिडोर पे स्ट्रीट डिज़ाइन व प्लेस मेकिंग का कार्य

Varanasi News: विकास प्राधिकरण कराएगा शहर के मुख्य चौराहों का जीर्णोद्धार एवं विभिन्न कॉरिडोर पे स्ट्रीट डिज़ाइन व प्लेस मेकिंग का कार्य

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में वाराणसी शहर को जाम से मुक्त कराने, सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करना व सुंदर बनाने हेतु 'जंक्शन एवं कॉरिडोर इंप्रूवमेंट प्लान' तैयार कराया गया है, इस प्लान के अंतर्गत शहर के मुख्य चौराहे जैसे जे°पी° मेहता, गोलगड्डा, रथयात्रा, संपूर्णानंद आदि को विकसित किया जाएगा।

इसके अलावा सेंट्रल जेल रोड व अन्य रोड को मॉडल कॉरिडोर के तर्ज पे विकसित किया जाएगा। वी°डी°ए° उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया की यह प्लान आरसीयूएस, लखनऊ व ट्रांसपोर्ट एक्सपर्ट फर्म स्टूडियो अर्बानलिंक ने मिल के तैयार किया है जिसमे यातायात को सुगम बनाने हेतु आईआरसी के मानकों पे चौराहों का डिज़ाइन तैयार किया गया है।

तैयार किए गए डिज़ाइन में ट्रैफिक आस्पैंड, फुटपाथ, फ्री लेफ्ट टर्न, स्पीड टेबल, रोड साइनेज व मार्किंग आदि को गहन अध्यन कर के डिजाइन किया गया है। उपाध्यक्ष महोदय ने बताया कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु ट्रैफिक इंजीनियरिंग व ट्रैफिक एनफोर्समेंट पे विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

एक्सपर्ट्स ने बताया कि विभिन्न चौराहों का जीर्णोद्धार करते समय चौराहे पर यातयात प्रबंधन हेतु ‘फ्री-लेफ्ट टर्न’ दिया जाना आवश्यक है जिसके लिए सड़क पर लगे बिजली के खंबे, रेलिंग तथा अन्य अवरोध हटाया जाना भी आवश्यक होगा व डिज़ाइन में चौराहों के हर ओर 50 मीटर तक 'नो एक्टिविटी जोन' घोषित किया जाना भी प्रस्तावित है। 

जंक्शन एवं कॉरिडोर इंप्रूवमेंट प्लान की रिपोर्ट तैयार कर के आज एक्सपर्ट एजेंसी ने वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग को प्रस्तुत किया, इस रिपोर्ट को तैयार करने में वीडीए के अधिशासी अभियंता आनंद मिश्रा और अर्बन प्लानर अमन साहू ने भी योगदान दिया है जिस कारण इस प्लान को धरातल पे उतरते समय सभी पहलू का ध्यान रखा जा सकेगा। 


आने वाले समय में और भी चौराहे-कॉरिडोर जिनपे ट्रैफिक जाम, पार्किंग, वेंडिंग इत्यादि की समस्या आती है वो भी ठीक कराए जाएंगे जिससे वाराणसी में सुगम व सुरक्षित यातायात के साथ पैदल यात्रियों पे भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

Share this story