×

Varanasi News: पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा गोष्ठी का आयोजन

Varanasi News: पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा गोष्ठी का आयोजन

Varanasi News: पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा गोष्ठी का आयोजन

पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन की अध्यक्षता में अपराधों की समीक्षा तथा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा गोष्ठी का आयोजन, अपराध/ अपराधियों पर। नियंत्रण रखने हेतु दिये गये निर्देश।

दिनांक-04.03.2024 को देर रात पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन श्याम नारायण सिंह द्वारा मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी व आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों की समीक्षा के सम्बन्ध में पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में वरुणा जोन के अपर पुलिस उपायुक्त, समस्त सहायक पुलिस आयुक्त व प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष चुनाव मुंशियों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर शांति। कानून व्यवस्था के दृष्टिगत निम्न महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये।

Varanasi News: पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा गोष्ठी का आयोजन

1. हत्या, लूट, चोरी, डकैती, नकबजनी की घटनाओं के अनावरण व अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही करने के । सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।

2. थानावार लंबित विवेचनाओं को बेवजह लंबे समय तक पेंडिंग न रखें एवं तय सीमा में जांच पूरी कर उसका माननीय न्यायालय में चालान पेश करें।

 3. महिला सम्बन्धी अपराधों की समीक्षा करते हुए पॉक्सो एक्ट / ITSSO पोर्टल पर लम्बित विवेचनाओं को अनावश्यक लम्बित न रखने तथा उनका गुणवत्तापूर्वक यथाशीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

 4. लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों/ आई०जी० आर०एस० का शीघ्र निस्तारण करने व सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को निर्धारित समयावधि में निस्तारण करने तथा उनका फीडबैक लेने के लिए निर्देशित किया गया।

5. थानों में स्थापित महिला हेल्प डेस्क में नियुक्त महिला कर्मियों को शिकायतकर्ता महिलाओं के साथ सरल व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का निवारण करने सम्बन्धी निर्देश दिये गये। 

6. थानों के टॉप-10/ सक्रिय अपराधियों/ गुण्डा व आपराधिक किस्म के व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाने हेतु निर्देशित किया गया।

7. शहर व ग्रामीण इलाकों में प्रतिदिन नियमित रूप से पैदल गश्त रात्रिगश्त तथा भीड़-भाड़ वाले चौराहे प्रमुख स्थानों पर लूट। स्नैचिंग की रोकथाम हेतु पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर सतर्क रहने हेतु निर्देशित। किया गया।

8. गोष्ठी में माननीय न्यायालय द्वारा जारी आदेशिकाओं की शत-प्रतिशत तामीली सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। 

9. आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

10. आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। गये।

Share this story