Varanasi News: उपायुक्त सहकारिता वाराणसी मंडल ने मंडलीय समीक्षा बैठक मे किया सचेत
वाराणसी। उपायुक्त एवं उपनिबंधक सहकारिता वाराणसी मंडल , सोमी सिंह द्वारा आज मंडलीय कार्यालय वाराणसी मे विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई बैठक में मुख्य रूप से संतुलन पत्र, ऑडिट एवं स्पेशल ऑडिट,अल्पकालीन ऋण वितरण,केसीसी, विविधीकरण ऋण वितरण,मत्स्य पालन , पशु पालन ,एन पी ए वसूली की समीक्षा की गई इसके अलावा आर के वी वाई खाते के फंड ट्रांसफर,ऋण सीमा स्वीकृति,पचास हजार से बड़े बकायेदार, लम्बित रिट,आदि की समीक्षा की गई जनपद जौनपुर एवं वाराणसी के बीपैक्स कंप्यूटराइजेशन एवं आरकेवीवाई खाते के फंड ट्रांसफर तथा उर्वरक खाते से पास मशीन के मिलान की खराब स्थिति पर उपायुक्त सोमी सिंह द्वारा कड़ा रोष प्रकट किया गया।
जनपद गाजीपुर जौनपुर वाराणसी,चन्दौली में सहकारी बंद पड़े संघ ,क्रय-विक्रय ,केंद्रीय उपभोक्ता भंडार एवं डीसीएफ को सक्रिय करने,बैंकों में निक्षेप बढ़ाने,नए खाते खुलवाने, सावधि जमा बढ़ाने आदि के लक्ष्य भी दिए गए। समितियों के कंप्यूटराइजेशन,संतुलन पत्र एवं ऑडिट को पूर्ण कराए जाने की भी समीक्षा की गई तथा आगामी बैठक हेतु सभी को लक्ष्य दिये गये. साथ ही यह भी चेतावनी दी गई थी अगली बैठक में जो भी कर्मचारी लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति नहीं करेगा उसके वेतन अवरुद्ध कर दिए जाएंगे।
समीक्षा बैठक में सहायक आयुक्त वाराणसी महेश कुमार बंका, सहायक आयुक्त चंदौली श्रीप्रकाश उपाध्याय सहायक अंसल कुमार, कैलाश चंद्र, मिलिंद कुमार, सचिव महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक गाज़ीपुर, वाराणसी, वीरेंद्र दीक्षित डिप्टी डायरेक्टर आडिट , लालजी एडीसीओ, नीरज आनंद, मुकेश कुमार श्रीवास्तव अपर जिला सहकारी अधिकारी,सहित , जनपदीय जिला लेखा परीक्षा अधिकारी, जिला प्रबंधक पी सी यू, पीसीएफ,यूपीएसएस आदि उपस्थित रहे ।