Varanasi News: उप जिलाधिकारी राजातालाब ने संवेदनशील बूथों का किया निरीक्षण
Apr 8, 2024, 19:56 IST1712586370303
Varanasi News: उप जिलाधिकारी राजातालाब ने संवेदनशील बूथों का किया निरीक्षण
रोहनिया लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के अंतर्गत 391 आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के सेवापुरी विधानसभा में सोमवार को उप जिला अधिकारी राजातालाब अमित कुमार तथा खंड विकास अधिकारी सेवापुरी व खण्ड विकास अधिकारी आराजी लाइन व खंड शिक्षा अधिकारी सेवापुरी तथा थाना प्रभारी द्वारा शाहंशाहपुर,ठठरा, मानापुर छतेरी,आषाढ़ सहित विभिन्न संवेदनशील बूथों व मूलभूत सुविधा का निरीक्षण किया तथा संवेदनशील व्यक्तियों के संबंध में बैठक किया।