×

Varanasi News: वाराणसी में पुलिस वाला बनकर साइबर ठगों ने पिता से ऐंठे 40 हजार रुपये

Varanasi News: वाराणसी में पुलिस वाला बनकर साइबर ठगों ने पिता से ऐंठे 40 हजार रुपये

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के चुकहांँ निवासी पीड़ित श्यामसुंदर ने थाना चौबेपुर आकर शुक्रवार की शाम साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज करायी। उन्होंने बताया कि 14 जून शाम को को मेरे मोबाइल नंबर 9839316477 पर +923074417431 से व्हाट्सएप कॉल करके बोला गया कि मैं पुलिस इंस्पेक्टर बोल रहा हूंँ। आपके बेटे को रेप केस में पकड़ लिया गया है। आपका बेटा पुलिस रिमांड में है। उन्होंनें बताया कि मेरे बेटे का फर्जी आवाज सुनाया गया।

जिसमें मेरा बेटा बार-बार रोते हुये, बोल रहा था कि पापा मुझे बचा लो। शिकायत में फरियादी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि हम आपके बेटे को जेल जाने से बचा लेंगे। इस प्रकार से धोखाधड़ी करते हुये एक नम्बर  9229753308 पर गूगल पे के माध्यम से मेरे साले ने चालीस हजार रूपए ट्रांसफर कर दिया । वही पीड़ित ने जब अपने बेटे को फोन किया तो उसने अपने को कुशल और सही बताया।

Share this story