×

Varanasi News: प्रमोद कुमार पुलिस उपायुक्त काशी जोन द्वारा टीपी लाईन स्थित सभागार में अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित

Varanasi News: प्रमोद कुमार पुलिस उपायुक्त काशी जोन द्वारा टीपी लाईन स्थित सभागार में अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित

Varanasi News: दिनांक 04.03.2024 की रात्रि प्रमोद कुमार पुलिस उपायुक्त काशी-जोन द्वारा टीपी लाईन स्थित सभागार में अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। उक्त गोष्ठी के दौरान चन्द्रकान्त मीना अपर पुलिस। उपायुक्त काशी, डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर,अमित कुमार पाण्डेय सहायक पुलिस आयुक्त-कोतवाली, सहित काशी-जोन के समस्त प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष तथा जीआरपी प्रभारी-कैण्ट चौकी प्रभारी सिटी रेलवे स्टेशन, संयुक्त निदेशक अभियोजन मौजूद थे। उक्त गोष्ठी के दौरान पुलिस उपायुक्त काशी जोन द्वारा निम्न आदेश-निर्देश दिये गये-

Varanasi News: प्रमोद कुमार पुलिस उपायुक्त काशी जोन द्वारा टीपी लाईन स्थित सभागार में अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित

1.क्राइम मीटिंग से पूर्व पुलिस कर्मियों का सम्मेलन किया गया। सम्मेलन में पुलिस कर्मियों को विनम्र रहने, व्यवहार ठीक रखने, और जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहने को कहा गया तथा फिजिकल फिटनेस के लिए प्रतिदिन योग करने के लिए बताया गया और सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को यह भी बताया गया कि परिस्थिति कितनी भी प्रतिकूल हो फिर भी जनता के प्रति अच्छा व्यवहार करें, जिससे आम जनमानस में पुलिस की छवि गौरवपूर्ण हो व इसके बाद क्राइम मीटिंग की गई।

2.आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत शस्त्र लाइसेंस सत्यापन निरस्तीकरण व मनबढ़ों को चिन्हित कर नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही करें तथा सतर्क दृष्टि बनाये रखें।

3.अति संवेदनशील संवेदनशील बुथों को चिन्हित कर उनका निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया।


4.माफियाओं व माफियाओं के सहयोगियों की सूची तैयार करके उनके विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही एवं संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही संपादित करने के निर्देश दिये गये एवं अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही कर जिला बदर की कार्यवाही कराने हेतु भी निर्देशित किया गया।


5.ऑपरेशन क्लीन के तहत थानों पर रखें माल वाहनों के निलामी की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

6.वर्तमान में बढ़ रहे साइबर क्राइम के अपराधो घटनाओं के दृष्टिगत उसके रोकथाम व इससे बचाव के लिए जगह-जगह अभियान चलाकर जागरूक करें।

7.जन सामान्य की समस्याओं को थाना प्रभारियों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर थाना स्तर पर ही निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया तथा आगंतुक के साथ विनम्रता पूर्वक व्यवहार रखने हेतु निर्देशित किया गया ।

8.नियमित वाहन चेकिंग किया जाए तथा चेकिंग के दौरान विशेष कर तीन सवारी बिना हेलमेट चलने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावि कर्यवाही की जाए। इस दौरान किसी के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाए।

9.ट्रैफिक व्यवस्था पर, समुचित कार्ययोजना बनाकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें, जिससे की शहर जाम मुक्त हो सके।

10.समस्त सहायक पुलिस आयुक्त तथा प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष अपने बीटक्षेत्र में पकड़ बनाने के लिये अधिनस्थ कर्मियों से बीट बुक तैयार करायेंगे तथा सभी की बीट बुक चेक करेंगे व आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। सभी कर्मियों को अपने अपने बीटक्षेत्र के विवाद को चिन्हीकरण कर बीट लिखवाने के लिए निर्देश देंगे। सभी कर्मियों को अपने अपने बीटक्षेत्र के विवाद को चिन्हीकरण कर बीट लिखवाने के लिए निर्देशित करेगे ।
 

11.सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र के भूमि सम्बन्धी विवाद को चिन्हित कर लें तथा भूमि रजिस्टर को अपडेट करा लें। साथ ही विवाद वाले मामले में पर्याप्त निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए सभी को पाबंद कराना सुनिश्चित करें।

12.सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के सभी जमानत बाहर आये अपराधियों का चिन्हीकरण कर उनके ऊपर कड़ी सतर्क दृष्टि रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

13.दिन रात्रि में भीड़-भाड़, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में प्रतिदिन फूट पैट्रोलिंग की कार्यवाही किया जाए और उसका उल्लेख किया जाए।

14.सक्रिय अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने व निगरानी हेतु निर्देशित किया गया। इनकी निगरानी दिन व रात में अलग अलग की जाये।

15.पुरस्कार घोषित, वारण्टी एवं वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।

16.समस्त सहायक पुलिस आयुक्त काशी-जोन को अपने-अपने जोन में लम्बित विवेचनाओं का अतिशीघ्र गुणवत्तापूर्ण अभियान चलाकर निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

17.I G R S के माध्यम से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समय व गुणवत्ता से करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

Share this story