×

Varanasi News: क्राइम ब्रांच व थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें 05 अभियुक्तों को गाँजा ट्रक कार के साथ किया गिरफ्तार

yy

 

Varanasi News: क्राइम ब्रांच व थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें 05 अभियुक्तों को गाँजा ट्रक कार के साथ किया गिरफ्तार
 

क्राइम ब्रांच व थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें 05 अभियुक्तों को 04 कुंतल 03 किग्रा गाँजा अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये तथा घटना में प्रयुक्त 01 ट्रक व 01 कार के साथ किया गिरफ्तार।

 

dd
 

पुलिस आयुक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त  द्वारा कमिश्नरेट वाराणसी में अपराध की रोकथाम व वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी व मादक पदार्थ की बिक्री व तस्करी के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं पुलिस उपायुक्त गोमती जोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन के पर्यवेक्षण में तथा पुलिस उपायुक्त अपराध के सहयोग से सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में वाराणसी क्राइम ब्रांच व थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम द्वारा 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 04 कुंतल 03 कि.ग्रा. गाँजा व घटना में प्रयुक्त 01 इंडिगो कार न0 UP 65BN3795 व 01 ट्रक न0 UP63T6896 को बरामद किया गया।

 
मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक व उसके उसके आगे चल रही एक इंडिगो कर जो बनारस की तरफ से आ रही है गांजा लदा है यदि जल्दी किया जाये तो तो पकड़े जा सकते है। इस सूचना पर वाराणसी क्राइम ब्रांच व थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम द्वारा मिल्कीपुर कापसेठी मार्ग पर बैरकेटिंग लगाकर वाहनों की चेकिंग करना सुनिश्चित कर कुछ देर बाद कछवां रोड की तरफ से आती हुई एक इंडिगो कार व उसके पीछे एक ट्रक को चेक किया गया तो दोनों वाहनों से 04 कुंतल 03 किलो. गाँजा बरामद हुआ।

अभियुक्तगण

01. राजकुमार शुक्ल 02. विनोद सिंह 03. गोपाल सिंह 04. राघव महतो 05 विंध्यालच बहेलिया को मौके से पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार कर उनके पास मौजूद गाँजा व घटना में प्रयुक्त 01 इंडिगो कार न0 UP 65BN3795 व 01 ट्रक न0 UP63T6896 को कब्जा पुलिस में लिया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रही है । 

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण 
1. राजकुमार शुक्ला पुत्र प्यारेलाल शुक्ला निवासी ग्राम अनेई थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी उम्र करीब 48 वर्ष 
2. विनोद पुत्र स्व0 काशीनाथ सिंह निवासी ग्राम बलिहार थाना सिमरी जिला बक्सर बिहार उम्र 52 वर्ष 
3. गोपाल सिंह पुत्र राम प्रवेश सिंह निवासी ग्राम बलिहार थाना सिमरी जनपद बक्सर बिहार उम्र 50 वर्ष 
4. राघव महतो पुत्र स्व0 राम जी महतो निवासी ग्राम सेरघाटी थाना नई बाजार जिला गया बिहार उम्र 55 वर्ष 
5. विंध्याचल बहेलिया पुत्र स्व0 गनौरी बहेलिया निवासी ग्राम पवई थाना मुफस्सिल जनपद औरंगाबाद बिहार उम्र 45 वर्ष


पंजकृत अभियोग का विवरण 
मु0अ0स0- 0027/2023 धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट थाना मिर्जामुराद कमिश्नरेट वाराणसी ।


बरामदगी का विवरण 
04 कुन्तल 3 किलो गांजा नजायज अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये
एक अदद ट्रक न0 UP63T6896 
एक अदद इंडिको कार न0 UP 65BN3795

 
वाराणसी SOG टीम का विवरण
प्रभारी SOG उ0नि0 मनीष मिश्रा उ0नि0 आदित्य मिश्रा हे0का0 विजय शंकर राय हे0का0 ब्रह्मदेव सिंह का0 रामाशंकर यादव का0 पवन कुमार का0 आलोक मौर्य का0 शंकर राम का0 दिनेश कुमार हे0का0 चालक उमेश सिंह वाराणसी कमिश्नरेट ।


वाराणसी सर्विलांस टीम का विवरण
उ0नि0 अमित यादव हे0का0 संतोष पासवान का0 मनीष सिंह।


पुलिस टीम मिर्जामुराद का विवरण
थानाध्यक्ष आनन्द कुमार चैरसिया थाना मिर्जामुराद कमिश्नरेट वाराणसी। 
उ0नि0 राजकुमार वर्मा चौकी प्रभारी कछवा रोड थाना मिर्जामुराद कमिश्नरेट वाराणसी।
उ0 नि0 इंद्रजीत मिश्र थाना मिर्जामुराद कमिश्नरेट वाराणसी।
उ0नि0 सुनील कुमार गोंड थाना मिर्जामुराद कमिश्नरेट वाराणसी।
उ0नि0 कृष्ण कुमार वर्मा थाना मिर्जामुराद कमिश्नरेट वाराणसी।
हे0का0 शैलेश कुमार का0 साजन कुमार का0 नितेश कुमार का0 चालक हरिराम शुक्ल का0 वैभव त्रिपाठी थाना मिर्जामुराद कमिश्नरेट वाराणसी।

नोट- पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा क्राइम ब्रांच व मिर्जामुराद पुलिस टीम को 25,000/- रु0 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया

Share this story