×

Varanasi News: वाराणसी में लाट भैरव मंदिर के समीप नया कब्र बनाने पर विवाद, हिन्दू पक्ष में आक्रोश

Varanasi News: वाराणसी में लाट भैरव मंदिर के समीप नया कब्र बनाने पर विवाद, हिन्दू पक्ष में आक्रोश

वाराणसी। आदमपुर थानान्तर्गत कज्जाकपुरा क्षेत्र में फ्लाईओवर निर्माण के दौरान बीच रास्ते से कब्र को हटाकर निर्माण कराया जा रहा था। जानकारों ने बताया कज्जाकपुरा स्थित बाबा श्री लाट भैरव मंदिर के पीछे रेलवे लाईन के पास मुस्लिम पक्ष द्वारा पक्के नये‌ कब्र का निर्माण कराया जा रहा है। नया कब्र बनते देख हिंदू समाज ने पुरजोर विरोध किया। मंदिर के पीछे अनाधिकृत रूप से बिना कोई पूर्व सूचना के निर्माण कराया जा रहा था। जिसपर श्री कपाल भैरव अथवा लाट भैरव प्रबंधक समिति के अध्यक्ष रोहित जायसवाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने विरोध जताया।

 

मुस्लिम पक्ष से पक्के निर्माण को हटाने को कहा। हिंदू समाज के लोगों ने बातया इस पूरे परिसर में किसी प्रकार के नव निर्माण आदि पर न्यायालय द्वारा रोक लगा है।तो बेवजह माहौल खराब करने के उद्देश्य से नया कार्य क्यों कराया जा रहा है। हिंदू पक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते। लाॅट भैरव चौकी प्रभारी शुभेन्दु दिक्षित पहुंच कर तत्काल आलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को सूचना दिया।

 

मौके पर भारी फोर्स के साथ थाना प्रभारी पहुंच कर दोनों पक्ष को शांत करा कर थाने पर बुलाया। दोनों पक्ष थाने पहुंचे और अपनी अपनी बातो को रखें। हिन्दू पक्ष ने न्यायालय के आदेश को पुलिस को दिखाया। पुलिस के समझाने बुझाने के बाद निर्माणाधीन कब्र को विवादित जगह से हटाने पर सहमति बनी। पुलिस ने तत्काल मौके पर फोर्स के साथ पहुंच कर जेसीबी मशीन से नये पक्के कब्र को हटाया। पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता एवं सेतू निगम के कथनानुसार कज्जाकपुरा फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के दौरान कब्र बीच में आ रहा था। जिससे पाइलिंग निर्माण नही हो पा रहा था।


इसलिए मुस्लिम पक्ष से बात कर कब्र को शिफ्ट करने पर सहमति बनी किंतु अधिकारीयो ने पुलिस को जानकारी नही दिया नाही हिंदू समाज को जबकि इस परिक्षेत्र में किसी भी प्रकार का नये निर्माण कार्य करने पर प्रतिबंध है। क्योंकि पूरा मामला न्यायालय में विचाराधीन है। थाने में बातचीत के दोनों पक्ष न्यायालय के आदेश को मानेंगे।

न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद किसी प्रकार का नये कार्य को कराया जायेगा। शान्ति समझौते के बैठक के दौरान कमेटी के प्रधानमंत्री छोटेलाल जायसवाल, मुन्ना लाल यादव, विक्रम सिंह राठौर, बच्चे लाल बिंद, मीडिया प्रभारी शिवम अग्रहरि, नवीन, मंदीप सोनकर, अनिकेत सोनकर, गोलू, श्याम प्रजापति, अरविंद अग्रहरि, विनोद प्रजापति आदि रहें।

रिपोर्ट - साजन अग्रहरि

Share this story