Varanasi News:उमाकांत सर्विस फाउंडेशन में सामुदायिक कार्यक्रम किया गया
वाराणसी। उमाकांत सर्विस फाउंडेशन में सामुदायिक कार्यक्रम किया गया जिसमे नृत्य और एड्स जैसी घातक बीमारियों से होने वाले रोगों के बारे में लोगों को बताया गया
तीनों समुदायों के एचआरजी ने बढ़-चढ़ के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सामुदायिक कार्यक्रम को प्रारंभ करने के लिए डॉ• राजेंद्र प्रताप सिंह जी के द्वारा कार्यक्रम आरम्भ हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में डॉ• एम• पी• सिंह अतिरिक्त चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ,वाराणसी एवं डॉ• पीयूष राय जी DTO/DPO नोडल HIV एड्स वाराणसी।
दिशा कलस्टर प्रोग्राम मैनेजर मनीष सिंह, दिशा की CSO पूनम गुप्ता, DMDO चेतन श्रीवास्तव जी, टीबी कोऑर्डिनेटर विनय मिश्रा और हमारे परियोजना के प्रबंधक जितेंद्र प्रताप सिंह जी और पं दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय से ICTC काउंसलर राजेश मिश्रा , लैब टेक्नीशियन नौशाद अली और ART की काउंसलर अर्चना उपाध्याय, सुष्मिता तिवारी ,अनिता गौड़ और डाटा मैनेजर राघवेन्द्र प्रताप सिंह ,अजीत और श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय जिला चिकित्सालय से ICTC काउंसलर मनीषा सिंह लैब टेक्नीशियन डॉ• रंजीत सिंह जी और लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सलय से ICTC काउंसलर शोभा सिंह तथा हमारे परियोजना के सारे कर्मचारियों काउंसलर प्रतीक्षा पाण्डेय, M&E संजय सिंह , ORW मोहसिन आज़म, प्रिया विश्वकर्मा,घनश्याम यादव ,अंजु ,अंकित सिंह और सभी पीयर एजुकेटर ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिया गया। कार्यक्रम का संचालन बबिता सिंह के द्वारा किया गया।