Varanasi News: मंडल रेल प्रबंधक एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनियर के नेतृत्व में स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर विभिन्न कार्यक्रम मनाया गया
Varanasi News: मंडल रेल प्रबंधक एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनियर के नेतृत्व में स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर विभिन्न कार्यक्रम मनाया गया
वाराणसी। मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनियर अभिषेक राय के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक "स्वच्छता ही सेवा" पखवाड़ा "स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता" की थीम पर विभिन्न कार्यक्रम मनाया जा रहा है ।
इस परिप्रेक्ष्य में आज दिनांक 23/09/2024 को वाराणसी मंडल के सभी प्रमुख 11 स्टेशनों पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के सातवें दिन की शुरुआत "सेल ऑफ़ रीसायकल प्रोडक्ट" अभियान के अंतर्गत "सेल ऑफ़ रीसायकल प्रोडक्ट" सामग्री की प्रदर्शनी लगाकर जनमानस को जागृत करते हुए यह संदेश दिया गया कि सभी व्यक्ति अपने घर में दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले सामानों का प्रयोग आवश्यकतानुसार करके अपनी अनावश्यक जरुँरतो में कमी ला सकते है, जरुरत के अनुसार पुराने सामान का उपयोग करके भी बचत कर सकते है।
एवं अपशिष्ट वस्तुओं को रीसायकल करके भी कच्चे मैटेरियल के उपयोग में कमी ला सकते है जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ बढ़ते तापमान और जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए अपना योगदान होगा। "सेल्फी पॉइंट"लगाकर रेल कर्मचारी और यात्रियों के द्वारा सेल्फी लेकर मनोविनोद किया गया । साथ ही जन मानस के बीच यह संदेश भी दिया गया कि कोई भी काम हम सभी मिलकर करें तो असंभव काम भी संभव हो जाता है ।
इसीक्रम में आज दिनांक 23.09.24 को स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत बनारस स्टेशन पर यात्रियों को स्वच्छता से सम्बन्धित जागरूक करने के लिए cyclothon रैली निकाली गई। स्वच्छता रैली में रेल कर्मचारी, स्वच्छता प्रहरी आदि सम्मिलित थे। साथ ही बनारस स्टेशन के खाद्य स्टालों पर फूड लाइसेंस, वेंडरों के चिकित्सा प्रमाणपत्रों की वैधता एवं बेचे जा रहे खाद्य पदार्थों की जांच की गई।
इसी प्रकार वाराणसी सिटी रेलवे-स्टेशन पर पैसेंजर के जागरूकता अभियान के तहत प्लास्टिक का प्रयोग न करने एवं पर्यावरण को संरक्षण करने हेतु अधिक से अधिक पौधारोपण करने हेतु जागरूक किया गया।
इसी क्रम में आज दिनांक 23/09/24 को गाजीपुर सिटी स्टेशन पर 'सेल आफ रिसायकिल प्रोडक्ट' थीम के अंतर्गत जैविक खाद और कागज एवं गत्ते से बने सामानों की प्रदर्शनी लगाई गई एवम सेल्फी पॉइंट पर फोटो लेकर यात्रियों को जागरूक किया गया।
इसी क्रम में आज दिनांक 23/09/2024 को आजमगढ स्टेशन पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के सातवें दिन कि शुरुआत "स्वच्छता कैंपेन" के साथ किया गया इसके साथ ही जन मानस को जागृत करते हुए परितक्य कचरे से निर्मित कलाकृतियों और मॉर्डन सजावटी सामग्रियों को क्रय करके पर्यवरण को संरक्षित करने का हेल्थ एजुकेशन दिया गया।
इसके साथ ही रेलवे स्टेशन और रेलवे कॉलोनी में प्लास्टिक के उपयोग को प्रतिबंधित करने हेतु जन जागरुकता फैलाई गई और"स्वच्छता रैली "का आयोजन किया गया।
जिसमें यात्रियों को कूड़ा कूड़ेदान में ही डालने के लिए बताया गया उन्हें जागरूक किया गया गीला कचरा हरा रंग के डस्टबिन में डालें और सूखा कचरा ब्लू कलर के डस्टबिन में डालें तथा हजार्ड वेस्ट को येलो कलर के डस्टबिन में डालें और यात्रियों से अनुरोध किया गया।
की हर व्यक्ति एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाए इससे बढ़ाते हुए तापमान एवं जलवायु परिवर्तन को रोकने में हम लोग अपना योगदान दे पाएंगे, अपने घर के आस-पास सड़क के किनारे ,खाली जगह में एक पेड़ अपने मां के नाम जरूर लगाए l साथ ही सामूहिक मेगा श्रमदान का आयोजन किया गया l
इसके साथ ही साथ मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर रेल यात्रियों में स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता लाने हेतु सार्वजनिक जागरूकता कार्यशाला, सेल्फी पॉइंट लगाकर, सामूहिक श्रमदान, Pledge, स्वच्छता संवाद इत्यादि का आयोजन किया गया ।