×

Varanasi News: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में स्वच्छता अभियान व सुरक्षा शिविर का भी आयोजन किया

Varanasi News, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi ki khabar, varanasi news today

वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक "स्वच्छता ही सेवा" पखवाड़ा "स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता" की थीम पर विभिन्न कार्यक्रम मनाया जा रहा है । इस स्वच्छता अभियान के दौरान सम्पूर्ण स्वच्छता पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा साथ ही साथ स्वच्छता मित्र सुरक्षा शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है ।

स्वच्छता ही सेवा" के दूसरे दिन 18 सितम्बर को मंडल रेल प्रबंधक  विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनियर अभिषेक राय और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रूप ज्योति चौधरी के नेतृत्व में 11 स्टेशनों पर, मंडल चिकित्सालय वाराणसी समेत सभी 7 स्वास्थ्य इकाइयों (छपरा,सीवान,मऊ,बलिया,प्रयागराज रामबाग एवं कप्तानगंज हेल्थ यूनिटों  पर "सफाई मित्र सुरक्षा शिविर" का आयोजन किया गया । जिसमे सभी सफाई मित्रों को PPE किट का वितरण करने के साथ – साथ   उनका स्वास्थ्य परिक्षण किया गया । 

Varanasi News, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi ki khabar, varanasi news today

इसी क्रम में आज दिनांक 18 9 24 को प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर कार्यरत संविदा कर्मचारियों को प्रोटेक्टिव गियर फ्लोरोसेंट जैकेट मास्क एवं हैंड ग्लव्स का वितरण किया गया ।

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत प्रयागराज रामबाग स्टेशन स्थित CTU..2 में  श्रमदान किया गया उपस्थित लोगों में स्टेशन अधीक्षक प्रयागराज रामबाग अरविंद कुमार राय मुख्य स्वास्थ्य शिक्षक राहुल पटेल सेक्शन इंजीनियर कैरिज एंड वैगन सुनील कुमार चौधरी एवं कार्यालय अधीक्षक महेंद्र कुमार जी तथा समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।

स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के अन्तर्गत वाराणसी मंडल में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु शपथ ग्रहण एवं मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया तथा स्वच्छता जागरूकता रैली एवं विभिन्न स्थानों पर श्रमदान किया गया।

Varanasi News, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi ki khabar, varanasi news today

जिसमें विभिन्न रेलवे स्टेशन, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, स्वास्थ्य केंद्र, रेलवे कॉलोनी, ट्रेन सेट डिपो, टी.आर.डी. डिपो, रेलपथ, समपार, उद्यान तथा रेलवे की विभिन्न इकाइयाँ सम्मिलित हैं। इस अभियान में रेल अधिकारी, कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारी अपना योगदान कर रहे हैं।

Share this story