×

Varanasi News: चौबेपुर पुलिस ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत की कार्रवाई

Varanasi News: चौबेपुर पुलिस ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत  की कार्रवाई

वाराणसी। जनपद के चौबेपुर पुलिस ने एक अपराधी के खिलाफ गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर जगदीश कुशवाहा ने बताया कि थाना क्षेत्र में संदिग्ध वाहन/ब्यक्तियों की चेकिंग गौराकला बाजार में कर रहा था तभी पता चला कि गौराकला लखरावॅ निवासी साहिल यादव पुत्र रामाश्रय यादव एक गुण्डा किस्म का ब्यक्ति है जिसका आमजनों में काफी भय और आतंक ब्याप्त है।

जिसके डर से कोई उसके खिलाफ मुकदमा लिखाने और न्यायालय में गवाही देने से डरता है।वह शातिर, मनबढ़, और आपराधिक प्रवृत्ति का गुण्डा ब्यक्ति है।जिसके खिलाफ स्थानीय थाने पर चोरी, लूट, गालीगुप्ता, जान से मारने की धमकी देने आदि मामले में मुकदमा दर्ज है।उसके खिलाफ धारा 3/4 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 के तहत कार्रवाई की गई है।

Share this story