×

Varanasi News: वाराणसी पुलिस ने चोरी की 1 बाइक के साथ शातिर चोर को किया गिरफ्तार

varanasi news, varanasi hindi news, varanasi today news, varanasis amachar, varanasi today news in hindi ,varanasi today hindi news, varanasi latest news Varanasi latest news, hindi news, breaking news in hindi, varanasi crime news, varanasi police news, varanasi dm news, varanasi jiladhikari news, banaras police, varanasi dm, varanasi commissioner news, varanasi ganja taskar, ganja taskar in varanasi, varanasi ganja shop

वाराणसी। थाना चौबेपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बर्थरा खुर्द में एक व्यक्ति को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गाँव वालों ने पकड़ा है। इस सूचना पर तत्काल थाना चौबेपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां सूचनाकर्ता धर्मेन्द्र कुमार पुत्र स्व० लालजी नि० ग्रा० मलदाहिया थाना लंका जनपद वाराणसी ने बताया कि मेरी मोटरसाइकिल नं0-UP 65 AL 2346 ग्रा0 ऐढे लमही थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी से दि0-06/6/23 को बारात से चोरी हो गई थी। जिसके सम्बन्ध में मैने लालपुर पाण्डेयपुर पर प्रार्थना पत्र दिया है।

बारात ग्रा० बर्थरा खुर्द से ग्राम ऐढे लमही गयी थी तो मैं अपने रिस्तेदार नथू के साथ अपनी मोटरसाइकिल का पता लगाने के लिए ग्राम बधेरा खुर्द आ रहा था कि गांव के नजदीक आने पर एक लड़का लाल रंग की पैशन प्लस मोटरसाइकिल से आता दिखाई दिया। नजदीक आने पर मैने मोटरसाइकिल को देखकर पहचान लिया जो मेरी ही मोटरसाइकिल थी। तब मैने उस लड़केको रोकने का प्रयास किया तो वह व्यक्ति मो० साइकिल लेकर भागना चाहा कि आगे प्राइमरी विद्यालय बर्थरा खुर्द के पास वह मोड़ पर दिवार से टकरा कर गिर गया। मौके पर पहुँच कर देखा तो उस व्यक्ति के चेहरे पर चोट आयी थी। मेरी मोटरसाइकिल वहीं गिर गयी थी जिसे मैने उठाकर खड़ा किया तथा थाना चौबेपुर पुलिस को इस सम्बन्ध में सूचना दिया।

थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटर साइकिल को कब्जे में लेकर मौके पर मौजूद मोटर साइकिल चालक कुलवीर पुत्ररमेश नि0 बर्थरा खुर्द थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को समय करीब 06.45 बजे हिरासत में लेकर मु0अ0सं0-308/2023 धारा 411 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

विवरण पूछताछ पूछताछ करने पर अभियुक्त कुलवीर ने बताया कि दि०-06/06/23 को ग्रा० ऐट लमही बारात में गया था वहीं से इस मोटरसाइकिल को मैने चुराया है। आज मैं मुनारी चौराहे से इसी चोरी की मोटरसाइकिल से वापस अपने घर आ रहा था कि ये लोग मुझे रोकने लगे तो पकड़े जाने के डर से घबरा कर में तेज गति से मोटरसाइकिल लेकर भागना चाहा कि यही मोड़ पर दीवार से टकराकर गिर गया जिसे मेरे चेहरे पर चोट आ गई और ये लोग मुझे पकड़ लिये।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

कुलवीर पुत्र रमेश नि०- बर्थरा खुर्द थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी, उम्र करीब 22 वर्ष

बरामदगी का विवरण-

101 अदद मोटर साइकिल पैशन प्लस लाल रंग रजि० नं0 UP65AL2346 जिसका चेचिस नं0 MBLHA 10EL8GF48719 व इंजन 0-HA10EB8GF22097

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी। 

2. उ0नि0 महेन्द्र सिंह यादव थाना चौबेपुर कमिश्ररेट वाराणसी।

3. हे0का0 अनिल सिंह थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

Share this story

×