×

Varanasi News: 18 सितम्बर से 21 सितम्बर को ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल में चैंपियनशिप आयोजनचौ

Varanasi News: 18 सितम्बर से 21 सितम्बर को ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल में चैंपियनशिप आयोजनचौ

वाराणसी। खेल वह माध्यम है जिससे स्वस्थ एवं सुरक्षित परिवेश बनाया जा सकता है। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के तत्वावधान में ईस्ट जोन जूडो चैम्पियनशिप का आयोजन 18 सितम्बर से 21 सितम्बर तक जाल्हूपुर बलुआ रोड स्थित सिरिस्ती ग्राम के ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल में आयोजित होने जा रहा है।

आयोजक सचिव सीबीएसई ईस्ट जोन जूडो टूर्नामेंट प्रधानाचार्या प्रतिभा सिंह ने बताया कि  शुभारम्भ 18 सितम्बर को ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल सिरिरती जाल्हूपुर में प्रातः 10:00 बजे मुख्य अतिथि ललित कुमार कपिल (रीजनल ऑफिसर सी.बी.एस.ई) द्वारा किया जायेगा।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुनव्वर अंजार अली (महा सचिव उ०प्र० जूडो फेडरेशन) एवं अभिषेक कुमार सिंह चंचल (ब्लाक प्रमुख, चिरईगाँव) होंगे। इस प्रतियोगिता में बिहार झारखण्ड एवं यू०पी० के 51 जिलो से लगभग 1100 बालक एवं बालिकाएँ प्रतिभाग करेंगे। 4 आयु वर्ग एवं 63 किलो भार वर्ग में प्रतियोगिता सम्पन्न होगी।

प्रतिभागियों का आगमन 17 सितम्बर 2024 से आरम्भ हो चुका है। सभी प्रतिभागियों के रहने एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल परिसर में ही किया गया है। उनके लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा, वाहन आदि के लिए सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सहयोग के लिए आमंत्रित किया जा चुका है।

Share this story

×