×

Varanasi News: वाराणसी में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर केंद्र व राज्य कर्मचारियों ने निकाला मशाल जुलूस

varanasi news, varanasi hindi news, varanasi today news, varanasis amachar, varanasi today news in hindi ,varanasi today hindi news, varanasi latest news Varanasi latest news, hindi news, breaking news in hindi, varanasi crime news, varanasi police news, varanasi dm news, varanasi jiladhikari news, banaras police, varanasi dm, varanasi commissioner news, varanasi ganja taskar, ganja taskar in varanasi, varanasi ganja shop

वाराणसी। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच के  बैनर तले पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली को लेकर एक विशाल मशाल जुलूस निकली गई। जिसमें सभी केन्द्रीय व राज्य कर्मचारी नार्दन रेलवे मेंस यूनियन, केंद्रीय सरकारी कर्मचारी समन्वय समिति, अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ, रेल डाक सेवा कर्मचारी संघ ,खादी ग्राम उद्योग कर्मचारी संघ, डिफेंस सिविलयन एम्पलाइज यूनियन, उत्तर प्रदेश मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस एसोसिएशन, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ,राज्य कर्मचारी महासंघ ,चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ एवं विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन आदि संगठन शामिल रहे।

जो वाराणसी कैंट रेलवे परिसर से इंग्लिशिया लाइन होते हुए भारत माता मंदिर तक निकाला। मशाल जुलूस में पुरानी पेंशन हक है हमारा लेकर रहेंगे नारे के साथ जिसमें भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं नारे लिखी तख्तियां और मशाल जुलूस के साथ चल रही थी मशाल जुलूस के भारत माता मंदिर परिसर में पहुंचने पर सभा भी की गई जिसकी अध्यक्षता कर रहे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद वाराणसी के जिलाध्यक्ष शशिकान्त श्रीवास्तव ने बताया कि कोई कर्मचारी नई पेंशन योजना से संतुष्ट नहीं हैं।

इसलिए केन्द्र सरकार को हर हाल में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करनी पड़ेगी अन्यथा विवश होकर हमारे प्रमुख नेता शिवगोपाल मिश्रा एवं हरि किशोर तिवारी जी को राष्ट्रव्यापी आन्दोलन की घोषणा करते हुए दिल्ली कूच का आह्वाहन करना पड़ेगा। जिसे पूरे देश का कर्मचारी अनुपालन करेगा।

भारत माता मंदिर परिसर में आयोजित सभा में नार्दन रेलवे मेंस एसोसिएशन के सचिव सुनील सिंह ने बताया कि अब कोई भी कर्मचारी चुप नहीं बैठेगा चाहे कुछ भी करना पड़े हम अपने नेता के आवाहन पर दिन प्रतिदिन संघर्ष को और तेज करेंगे लेकिन हर हाल में पुरानी पेंशन लेकर रहेंगे सभा को पूर्वांचल उप सचिव अरविन्द दूबे, जिला मंत्री श्यामराज यादव, मंडल मंत्री दीपेंद्र कुमार श्रीवास्तव, चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राम चन्द्र गुप्ता पेंशनर्स

कल्याण संस्था के जिलाध्यक्ष एस डी मिश्रा, जिला मंत्री अवध नारायण पाण्डेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ पाण्डे, प्रकाश लाल श्रीवास्तव,नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के सचिव सुनील सिंह ,एन ई रेलवे मजदूर यूनियन मंडल मंत्री एन बी सिंह,राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला संरक्षक महिमा दत्त द्विवेदी केंद्रीय कर्मचारी समन्वय समिति के महासचिव सुभाष शाह ,खादी ग्रामोद्योग आयोग कर्मचारी संघ अध्यक्ष पी के दत्ता, यूपी एमईएस वर्कर्स यूनियन के महासचिव इंद्रजीत प्रसाद,विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष यशोवर्धन त्रिपाठी आदि ने संबोधित किया।

मशाल जुलूस में रविशंकर प्रजापति, महेश त्रिपाठी, हरेंद्र यादव, प्रवीण वर्मा, आलोक भट्टाचार्य, बीना सिंह, आरती शास्त्री, महेश श्रीवास्तव,प्रेम चन्द्र गुप्ता, जितेंद्र कुमार,ई अजय पटेल,ई राजेश श्रीवास्तव, ओम रावत,डा दिनेश तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, रंजीत सिंह,केशव सिंह,अतुल श्रीवास्तव,शैल कुमारी, राजकुमार अखिलेश पांडे यस सी गौतम सतीश सिंह, कोषाध्यक्ष ,रविन्द्र नाथ यादव जिला महामंत्री उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघदि उपस्थित रहे। अन्त में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ पाण्डेय, जिलामंत्री श्याम राज यादव ने संयुक्त रूप से मशाल जुलूस में शामिल लोगों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share this story