Varanasi News: वाराणसी में स्कार्पियो को बचाने के चक्कर में सीमेंट लदी ट्रक पलटी, ड्राईवर खलासी घायल
Jul 9, 2024, 14:34 IST1720515893054
वाराणसी। वाराणसी में सीमेंट से भरी ट्रक स्कॉर्पियो को बचाने चक्कर में खुद पलट गई। आर्यन इंटरनेशनल स्कूल के सामने यह घटना हुई। मौके पर ड्राइवर से पूछने पर ड्राइवर ने सारी आपबीती बताइ। ट्रक ड्राइवर का कहना था की स्कॉर्पियो हमारी आगे से ओवर टेक कर गई।
जिसको बचाने चक्कर में ट्रक डिवाइडर के ऊपर पलट गई। जिसके कारण हमें स्कॉर्पियो को बचाने के चक्कर में इमरजेंसी ब्रेक लगानी पड़ी और गाड़ी पलट गई। ड्राइवर खलासी दोनों को थोड़ी बहुत चोटे आई हैं। ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है।