Varanasi News: सरकारी गैर सरकारी कार्यालयो के साथ अर्द्ध सरकारी स्कूलों और कॉलेजो में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
Varanasi News: सरकारी गैर सरकारी कार्यालयो के साथ अर्द्ध सरकारी स्कूलों और कॉलेजो में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
चौबेपुर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के सरकारी गैर सरकारी स्कूलों,कॉलेजों व कार्यालयों में गणतंत्र दिवस की धूम रही।क्षेत्र के चौबेपुर थाना परिसर,पशु चिकित्सालय, राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल,सूबेदार सिंह स्मृति महाविद्यालय, संकट मोचन महाविधयालय,जिला पंचायत कन्या इंटर कालेज,जूनियर हाईस्कूल स्कूल, प्राइमरी स्कूल सहित तमाम प्राइवेट स्कूलों कॉलेजों आदि में धूम धाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया।
इसी प्रकार चौबेपुर बाजार स्थित श्री सुभाष इंटर कॉलेज में मनाया गया गणतंत्र दिवस।अध्यक्ष डा ब्रह्म दत्त त्रिपाठी प्रबन्धक डा सुमन तिवारी प्रधानाचार्य डा भानू प्रताप चौबे के द्वारा सयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया और बच्चों द्वारा राष्ट्रगान भी किया गया और नारे भी लगवाये गये अध्यक्ष प्रबंधक व प्रधानाचार्य और शिक्षकों द्वारा मां सरस्वती का माल्यार्पण किया गया।
लकी चौबे श्रद्धा मिश्रा सहित अनेक बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम भी दिखाये गये और भाषण भी प्रस्तुत किया गया। प्रधानाचार्य भानू प्रताप चौबे के द्वारा बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई और पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन संजय सिंह और डॉक्टर रवि कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया इनके साथ अतुल कुमार शुक्ला ओम प्रकाश अनिल कुमार अरुणा मिश्रा अवधेश पांडे सिरीश बरनवाल रोहित तिवारी के साथ विद्युत प्रतिनिधि जयप्रकाश पांडेय रवि प्रताप सिंह साजन ग्राम प्रधान चौबेपुर राघवेन्द्र जायसवाल के साथ कालेज के अध्यापकगण एंव छात्र छात्राऐ भी मौजूद रहे।