Varanasi News: चौबेपुर चौराहा पर लगा सीसीटीवी कैमरा, अपराध पर लगेगा लगाम

वाराणसी (चौबेपुर)। स्थानीय बाजार में सर्राफा व्यापारियों के सहयोग से चौबेपुर चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया।
क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण को लेकर इस समय चौबेपुर पुलिस व स्थानीय व्यापारी काफी चौकन्ने है। स्थानीय बाजार में अराजकतत्वों के द्वारा की जाने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जा सके और स्कूल आने जाने वाली छात्रों के साथ ही महिलाओं के साथ किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो सके और अपराध पर निगरानी कर ऐसे लोगों पर तत्काल अंकुश लगा रहे।
वही चौबेपुर थाना प्रभारी ने राजीव सिंह ने बताया की स्थानीय स्वर्णकार समाज अध्यक्ष राजू सेठ चौबेपुर के पूर्व प्रधान मनोज सेठ प्रेम चंद सोनी पिंटू बबलू सेठ बंगाली बाबू से पप्पू सेठ दिलीप सेठ प्रदीप सेठ राहुल सोनी आदि द्वारा बाजार स्थित चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे को लगवा कर सराहनीय कार्य किया है। कैमरे लगाने को लेकर बाजारवासियों में काफी हर्ष है।
इस सन्दर्भ में थाना प्रभारी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव काम किए जाएं। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे से काफी मदद मिलेगी।