×

Varanasi News: वाराणसी लंका थाने में सम्भ्रान्त व्यक्तियों को बुलाकर नये भारत के नये कानून के बारे में दी गयी जानकारी

Varanasi News: वाराणसी लंका थाने में सम्भ्रान्त व्यक्तियों को बुलाकर नये भारत के नये कानून के बारे में दी गयी जानकारी

वाराणसी। नये भारत के नये कानून” कार्यक्रम के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन महोदय की अध्यक्षता में थाना लंका परिसर में संगोष्ठी का आयोजन, जन जागरुकता एवं सहभागिता हेतु जनप्रतिनिधियों एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों ने किया प्रतिभाग। जुलाई 01, 2024 से सम्पूर्ण भारत वर्ष में लागू नये आपराधिक कानून- 2023 के क्रियान्वयन एवं आम जनता को उपरोक्त कानूनों के माध्यम से मिलने वाले न्यायिक अधिकारों से रूबरू कराने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान “नये भारत के नये कानून” के अनुपालनार्थ एवं पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय के निर्देशन में आज दिनांक 01.07.2024 को थाना स्थानीय पर पुलिस आपायुक्त, जोन काशी, कमि0 वाराणसी महोदय की अध्यक्षता में थाना स्थानीय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर महोदय एवं प्रभारी निरीक्षक लंका की उपस्थिति में थाना स्थानीय क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, अधिवक्तागण एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ साथ जनता के व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

Varanasi News: वाराणसी लंका थाने में सम्भ्रान्त व्यक्तियों को बुलाकर नये भारत के नये कानून के बारे में दी गयी जानकारी


उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान प्रमुख वक्ता पूर्व वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी एस0पी0 श्रीवास्तव महोदय द्वारा नये कानूनों के सम्बन्ध में उपस्थित जनसमूह को अवगत कराया गया एवं उपरोक्त कानूनों के द्वारा आम जनमानस को मिलने वाले न्यायिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति परिचर्चा की गयी। कार्यक्रम के दौरान जनता एवं कार्यपालिका के मध्य सहयोग स्थापित करते हुए पीड़ितों को त्वरित एवं नैसर्गिक न्याय दिलाये जाने हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त की गयी।

 

कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सम्भ्रान्त व्यक्तियों का विवरण-

1. एस0के0 श्रीवास्तव- प्रधानाचार्य, तुलसी विद्या निकेतन इण्टर कालेज, नगवा, थाना लंका, वाराणसी।
2. प्रकाश जायसवाल, अध्यक्ष व्यापार मण्डल, थाना लंका, वाराणसी। 
3. रामभरत ओझा, महामंत्री व्यापार मण्डल, थाना लंका, वाराणसी। 
4. संजय भट्टाचार्य, एनजीओ डायरेक्टर, थाना लंका, वाराणसी। 
5. रविन्द्र सिंह, पार्षद नगवा, थाना लंका, वाराणसी।
6. राजीव पटेल, पार्षद संकटमोचन, थाना लंका, वाराणसी। 
7. महेन्द्र सिंह, पार्षद छित्तूपुर, थाना लंका, वाराणसी। 
8. चन्द्रमा सिंह, पशु चिकित्सक, थाना लंका, वाराणसी। 
9. चन्दन सिंह, गुडविल कोचिंग के डायरेक्टर, थाना लंका, वाराणसी। 
10. सुरेश पटेल (गुड्डू), पार्षद सुसुवाही, थाना चितईपुर, वाराणसी।
11. दीपक राजवीर, अधिवक्ता, वाराणसी। 
12. सुनील द्विवेदी, अधिवक्ता, वाराणसी। 
13. अजय पटेल, संकटमोचन, थाना लंका, वाराणसी। 
14. अमन यादव, थाना लंका, वाराणसी। 
15. सत्यनारायण सिंह, बीएचयू, थाना लंका, वाराणसी। 
16. विक्रम विज, थाना लंका, वाराणसी। 
17. शत्रुघ्न सिंह, थाना लंका, वाराणसी। 
18. सनबीम स्कूल, भगवानपुर एवं अन्य स्कूलों के छात्र छात्राऐं।

रिपोर्ट - साजन अग्रहरी

Share this story