Varanasi News: प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर स्वर्वेद महामंदिर पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर
![varanasi](https://livebharatnews.in/static/c1e/client/89702/uploaded/941d8581050796da51577654bc5ec72f.jpeg?width=823&height=460&resizemode=4)
Varanasi News: चौबेपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विहंगम योग समाज के वार्षिकोत्सव में प्रस्तावित आगमन के मद्देनजर स्वर्वेद महामंदिर धाम की तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को सूबे के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर पहुंचे। वहां संत विज्ञान देव से मिलकर उन्होंने शारदा सहायक नहर ,सड़क, मोबाईल शौचालय,और मन्दिर के तरफ़ जाने वाले मार्ग को दुरूस्त करने का आश्वासन दिया इसके अलावा स्वर्वेद महामंदिर धाम का निरीक्षण भी किया। वहां मौके पर संत विज्ञान देव से बात कर जानकारी ली। उनके संजय सिंह अवनीश पाठक निशु, गौरव सिंह धीरज मिश्रा अजय कुमार पाण्डेय सहित आदि कई प्रमुख लोग शामिल रहे।
चौबेपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विहंगम योग समाज के वार्षिकोत्सव में प्रस्तावित आगमन के मद्देनजर स्वर्वेद महामंदिर धाम की तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को सूबे के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर पहुंचे। वहां संत विज्ञान देव से मिलकर उन्होंने शारदा सहायक नहर ,सड़क, मोबाईल शौचालय,और मन्दिर के तरफ़ जाने वाले मार्ग को दुरूस्त करने का आश्वासन दिया इसके अलावा स्वर्वेद महामंदिर धाम का निरीक्षण भी किया। वहां मौके पर संत विज्ञान देव से बात कर जानकारी ली। उनके संजय सिंह अवनीश पाठक निशु, गौरव सिंह धीरज मिश्रा अजय कुमार पाण्डेय सहित आदि कई प्रमुख लोग शामिल रहे।