×

Varanasi News: सिगरा के सोनिया चौकी क्षेत्र में बम्फर चेकिंग अभियान, कई वाहनों का चालान

Varanasi News: सिगरा के सोनिया चौकी क्षेत्र में बम्फर चेकिंग अभियान, कई वाहनों का चालान

वाराणसी। कमिश्नरेट पुलिस के आदेश पर शहर भर में कानून-व्यवस्था एवं यातायात नियमों के अनुपालन को लेकर बम्फर चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाना, अपराध नियंत्रण तथा आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।

वाराणसी

इसी क्रम में सिगरा थाना अंतर्गत सोनिया चौकी क्षेत्र में चौकी प्रभारी विवेक कुमार सिंह के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग की गई। इस दौरान बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट, रॉन्ग साइड से वाहन चलाने तथा संदिग्ध वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन चालकों के चालान काटे गए, जबकि गंभीर मामलों में दो दोपहिया वाहनों को सीज किया गया।

वाराणसी

अभियान के दौरान पुलिस टीम ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना हेलमेट वाहन चलाना, वाहन के कागजात अधूरे रखना और गलत दिशा में वाहन चलाना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि इससे जान-माल का खतरा भी बना रहता है।

पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित नियमों का पालन करें, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें तथा सुरक्षित और जिम्मेदार नागरिक बनें। कमिश्नरेट पुलिस के अनुसार आने वाले दिनों में शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह के चेकिंग अभियान लगातार चलाए जाएंगे।

वाराणसी

चेकिंग अभियान के दौरान चौकी प्रभारी विवेक कुमार सिंह के साथ उप निरीक्षक सलमान खान, उप निरीक्षक अजय कुमार त्यागी, हेड कांस्टेबल ध्यान चंद एवं कांस्टेबल राहुल कुमार मौके पर मौजूद रहे।

Share this story