×

Varanasi News: वाराणसी में पुलिस और बदमाशों के बीच चली गोलियां, मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

Varanasi News: वाराणसी में पुलिस और बदमाशों के बीच चली गोलियां, मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

वाराणसी। वाराणसी में दिनदहाड़े पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी। आईटीआई चौराहा (चितईपुर) के समीप शुक्रवार की देर रात बटुक भैरव दर्शन करने गए सर्राफा कारोबारी मनोज सेठ पर गोली बरसाने वाले बाइक सवार दो बदमाशों से लंका पुलिस की मुठभेड़ हो गई। घटना के बाद से ही पुलिस सर्विलांस और धरातलीय सूचना के आधार पर तलाश कर रही थी।

Varanasi News: वाराणसी में पुलिस और बदमाशों के बीच चली गोलियां, मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्र को सूचना मिली कि बिना नंबर प्लेट की बाइक से दो बदमाश लोटूबीर की ओर आ रहे है। सूचना मिलते ही लंका पुलिस ने फील्डिंग लगाई और बदमाशों को घेर लिया। लंका पुलिस और दोनों बदमाशों के बीच ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी। जानकारी मिलते ही चितईपुर पुलिस और काशी जोन की एसओजी टीम ने घेराबंदी की। जिसमें एक बदमाश को बाएं पैर तो दूसरे को दाहिने पैर में गोली लगी है।

Varanasi News: वाराणसी में पुलिस और बदमाशों के बीच चली गोलियां, मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

सूचना मिलते ही काशी जोन के डीसीपी और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए। वहीं दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिला करवा दिया गया है। पुलिस ने दोनों के पास से असलहा बरामद किया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर सराफा कारोबारी के ऊपर फायर करने की वजह तलाश रही है। पुलिस दोनों बदमाशों की आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है।

Varanasi News: वाराणसी में पुलिस और बदमाशों के बीच चली गोलियां, मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

आपको बता दें की दोनों बदमाशों ने शुक्रवार रात दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया था। दर्शन करने जा रहे सर्राफा कारोबारी पर पीछे से तीन राउंड गोली चलाई थी। गनीमत यह रही कि गोली कारोबारी के दाहिने बांह को छूती हुई निकल गई थी। मौके से पुलिस को एक खोखा भी मिला था। रात में ही अफसरों ने घटना के खुलासा के लिए टीमें गठित कर दी थी।

< script async src = 'https://securepubads.g.doubleclick.net/tag/js/gpt.js' >

Share this story

×