×

Varanasi News: वाराणसी में शादी के कुछ घंटे बाद दुल्हन ने दिया धोखा, सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज

varanasi news, varanasi hindi news, varanasi today news, varanasis amachar, varanasi today news in hindi ,varanasi today hindi news, varanasi latest news Varanasi latest news, hindi news, breaking news in hindi, varanasi crime news, varanasi police news, varanasi dm news, varanasi jiladhikari news, banaras police, varanasi dm, varanasi commissioner news, varanasi ganja taskar, ganja taskar in varanasi, varanasi ganja shop

वाराणसी। सारनाथ थाने में तैनात तीन सिपाहियों सहित 10 के खिलाफ रंगदारी मांगने समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। राजस्थान के नागौर निवासी युवक की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। 

 

 

 

 

वेंकेटेश्वर के अनुसार मेड़ता निवासी विजय जैन ने वाराणसी के कांशीराम आवास, शिवपुर में रहने वाली संगीता मिश्रा से उनकी शादी कराई। शादी के बदले में उन्होंने डेढ़ लाख से ज्यादा रुपये दिए।

 

 

23 मई को रजिस्टर्ड शादी करने के बाद वह संगीता के साथ राजस्थान के लिए रवाना हुए तो उसने किसी को फोन किया। रास्ते में खुद को सारनाथ थाने का पुलिस अधिकारी बताते हुए प्रशांत सिंह ने उनका वाहन पूछताछ के लिए रुकवा लिया। प्रशांत सिंह ने संगीता से कहा कि तुम्हारी शादी जबरदस्ती कराई गई है तो वह उनकी हां में हां मिलाई और उसी बीच एक अन्य पुलिस कर्मी दीपक सिंह भी आ गया।

प्रशांत सिंह ने दीपक से कहा कि वेंकटेश्वर की गाड़ी सारनाथ थाने लेकर चलो। सारनाथ थाने से कुछ दूरी पर प्रशांत सिंह और दीपक सिंह ने उनकी कार रुकवा दी और एक अन्य कार में बैठे पुलिस कर्मी विनय कुमार के पास ले गए। उसने देह व्यापार और मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में फंसाने की धमकी देकर बचाने के लिए दो लाख रुपये की मांग की। इसी बीच प्रशांत, दीपक और विनय की शह पर संगीता मौके से गायब हो गई।

वेंकटेश्वर की तहरीर के आधार पर सारनाथ थाने में सिपाही दीपक सिंह, प्रशांत सिंह व विनय कुमार, विजय जैन, संजय श्रीवास्तव व उसकी पत्नी और संगीता मिश्रा, उसकी बहन, मां उषा व जीजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
 

Share this story