×

Varanasi News: ब्रेथ ईजी हॉस्पिटल ने आयोजित किया श्वांस रोगों पर चिकित्सा संगोष्ठी काशी में विशेषज्ञों ने किया श्वांस रोगों के सरल ईलाज पर मंथन

Varanasi News: ब्रेथ ईजी हॉस्पिटल ने आयोजित किया श्वांस रोगों पर चिकित्सा संगोष्ठी काशी में विशेषज्ञों ने किया श्वांस रोगों के सरल ईलाज पर मंथन

Varanasi News: ब्रेथ ईजी हॉस्पिटल ने आयोजित किया श्वांस रोगों पर चिकित्सा संगोष्ठी काशी में विशेषज्ञों ने किया श्वांस रोगों के सरल ईलाज पर मंथन

आई.एम्.एस बी.एच.यू के निदेशक एवं सी. एम्. ओ वाराणसी ने ब्रेथ ईजी हॉस्पिटल द्वारा आयोजित चिकित्सा संगोष्ठी का किया उद्घाटन चिकित्सकों द्वारा बी.ई टाइम्स पत्रिका का हुआ विमोचन।

ब्रेथ ईजी चेस्ट फाउंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी, ब्रेथ ईजी टी.बी, चेस्ट, एलर्जी केयर अस्पताल (अस्सी, वाराणसी) एवं आई.एम्.ए (वाराणसी चैप्टर) के संयुक्त तत्वाधान से 30 जून 2024 (रविवार) को होटल रेडिसन, वाराणसी में एक चिकित्सीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे विश्व विख्यात चिकित्सकों ने वर्तमान स्थिति के सबसे गंभीर व महत्वपूर्ण विषय को चुनते हुए गंभीर श्वांस की बीमारी पर परिचर्चा की। इस चिकित्सकीय सम्मलेन में वाराणसी एवं पूर्वांचल के 300 चिकित्सक एवं ऑनलाइन के माध्यम से देश के 10000 चिकित्सकों ने भाग लिया।

इस चिकित्सकीय कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि आई.एम्.एस बी.एच. यू के निदेशक प्रोफेसर एसएन संखवार, डॉ. संदीप चौधरी (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वाराणसी), डॉ राजेंद्र प्रसाद (प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष एरा मेडिकल कॉलेज), फोर्टिस अस्पताल में श्वसन चिकित्सा के प्रमुख डॉ प्रशांत एन छाजेड़, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नई दिल्ली के पल्मोनोलॉजी डिप्ट. के निदेशक एवं प्रमुख डॉ विवेक नांगिया, लीलावती हॉस्पिटल एंड रिसर्च, मुंबई के चेस्ट मेडिसिन विभाग के हेड डॉ. प्रल्हाद प्रभुदेसाई, मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स, नई दिल्ली के निदेशक डॉ. दीपक तलवार, ब्रेथ इज़ी हॉस्पिटल, वाराणसी के वरिष्ठ पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ एस के पाठक, सीएमआरआई, कोलकाता के वरिष्ठ पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ राजाधर, बीएलके सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और राष्ट्रीय एलर्जी केंद्र (एलर्जी और अस्थमा विभाग), नई दिल्ली के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ पी सी कथूरिया ने संयुक्त रूप ने दीप प्रज्वलित करके किया। कांफ्रेंस उद्घाटन के ततपश्चात डा. एस के पाठक द्वारा संपादित मेडिकल पत्रिका "बी ई टाइम्स" का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया, जिसमे फेफडे, एलर्जी एवं चेस्ट संबंधित कई तरह के विमारियो के बारे में महत्व पूर्ण जानकारियों दी गई है, जो मरीज एवं चिकित्सकों को स्वास्थ्य जानकारी में लाभप्रद साबित होगी।

रेस्पिरेटरी कानक्लेव कांफ्रेंस 2024 के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेट्ररी व् वरिष्व श्वांस एवं टी. बी रोग विशेषज्ञ डॉ. एस. के पाठक ने बताया कि "ब्रेथ ईजी के प्रयास से भारत में ग्यारहवीं बार इस चिकित्सीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा हैं। इस चिकित्सकीय संगोष्ठी का उद्देश्य चिकित्सको को गंभीर श्वांस बीमारी के प्रति नयी पद्दिती की जानकारी के बारे में अवगत कराना हैं, जिससे मरीजों को श्वांस जैसी गंभीर बिमारियों से कम समय तथा कम खर्च में आसानी से ईलाज मिल सके। डॉ पाठक ने गंभीर श्वांस बीमारी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और इससे बचने के विषय में भी प्रकाश डाला।

Share this story