×

Varanasi News: वाराणसी नौवापोखर फल मंडी के पास संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव

Varanasi News: वाराणसी नौवापोखर फल मंडी के पास संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव

वाराणसी। आदमपुर थानान्तर्गत बुधवार की दोपहर में नौवापोखर फल मंडी के सामने रेलवे लाइन के समीप काले रंग का टी सर्ट और सफेद रंग का जीसं पैन्ट पहने एक अज्ञात (30 ) वर्षीय युवक का लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया। क्षेत्रीय लोगो ने तत्काल पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते मौके पर हनुमानफाटक चौकी इंचार्ज तरूण कश्यप पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर आलाधिकारीयो को सूचना दिया।

Varanasi News: वाराणसी नौवापोखर फल मंडी के पास संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव

सूचना मिलते ही मौके पर अधिकारी पहुँचे। घटना स्थल पर फोरेन्सीक टीम पहुँच कर जाँच में जूटी है। पुलिस ने काफी देर तक शव का पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन शव का शिनाक्त नही हो सका। डेड बाडी के पास काफी मात्र में डिस्पोजल सिरिजं पडा था। पैन्ट के जेब का तलाशी लेने पर जेब से कुछ नही मिला। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

 

रिपोर्ट - साजन अग्रहरी

Share this story