×

Varanasi News: ब्लड सेंटर एव कंपोनेंट यूनिट शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय हॉस्पिटल में एस०डी०पी सिंगल डोनर प्लेटलेट्स की सुविधाएं उपलब्ध होंगी

Varanasi News: ब्लड सेंटर एव कंपोनेंट यूनिट शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय हॉस्पिटल में एस०डी०पी सिंगल डोनर प्लेटलेट्स की सुविधाएं उपलब्ध होंगी

Varanasi News: ब्लड सेंटर एव कंपोनेंट यूनिट शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय हॉस्पिटल में एस०डी०पी सिंगल डोनर प्लेटलेट्स की सुविधाएं उपलब्ध होंगी

वाराणसी खबर मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से जुड़ी हुई हैं। जहा पर श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय कबीर चौरा हॉस्पिटल में दो एस डी पी  (सिंगल डोनर प्लेटलेट्स) मशीने लगाई गई हैं।

जिसके लिए लोगों को अब इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। मलेरिया जब फैला था तो प्लेटलेट्स के लिए जो भी ब्लड लिए जाते थे वह बाद में वेस्ट हो जाते थे।

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा इस मशीन से एक तरफ से ब्लड निकलेगा और दूसरी तरफ से प्लेटलेट्स निकलेगा और फिर वही खून दोबारा शरीर में वापस चला जाएगा जिससे फायदा यह होगा की ब्लड नुकसान नहीं होगा।

यह तकनीक एक तरीके से चिकित्सा के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगी। आप देख सकते हैं कि दिन प्रतिदिन नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं चिकित्सा के क्षेत्र में यह जो सोच है वह दक्षिणी विधानसभा के विधायक नीलकंठ तिवारी शहर दक्षिणी की है।

जिन्होंने कबीर चौरा हॉस्पिटल को मेडिकल सुविधा के क्षेत्र में उच्चतम श्रेणी में लाने का प्रण लिया हुआ है और हर दिन हर समय कुछ ना कुछ कबीर चौरा हॉस्पिटल को अपने विधायक निधि से सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं। इसी की कड़ी में आज के दिन शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय में एस डी पी ( सिंगल डोनर प्लेटलेट्स ) मशीन की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।

जिसमें एक मशीन शासन की तरफ से लगाई गई है। ब्लड सेंटर एवम कंपोनेंट यूनिट में एफ्रेसिस यूनिट का लोकार्पण डा० नीलकंठ तिवारी, विधान सभा सदस्य शहर दक्षिणी वाराणसी एवं अशोक धवन विधान परिषद सदस्य के द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी संदीप चौधरी, एवं चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर एसपी सिंह, डॉ० मुकुंद श्रीवास्तव प्रभारी ब्लड सेंटर, एवं डॉ अनुराग टंडन, बिनु सिंह, डॉ पुष्पा सिंह दंत विभाग, जितेंद्र कुमार, नागेश्वर कुमार, प्रदीप सिंह,  डा० वी के सिंह, जयेश मिश्रा , के साथ-साथ चिकित्सालय के सभी अधिकारी एव कर्मचारी लोग उपस्थित रहे।

 रिपोर्टर विवेक कुमार यादव 

Share this story