Varanasi news: वाराणसी पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रवक्ता चंद्रभूषण पाण्डेय ने मारकण्डेय महादेव में किया जलाभिषेक

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के कैथी में आज श्री मारकण्डेय महादेव धाम में प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता व सयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ चंद्रभूषण पांडेय ने दर्शन पूजन के साथ साथ माँ गंगा-गोमती संगम तट भी पर भी गए।
चंद्रभूषण पांडेय ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ साइंस (स्वर्ण पदक विजेता) की उपाधि प्राप्त की है।
इन्होंने 2008 तक एमपी पीसीएस और यूपी पीसीएस के रूप में कार्य किया है।
वे एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और अपने काम के माध्यम से मिशन 'कल के लिए पानी' की स्थापना की, प्रयागराज में ग्रीन अर्थ आश्रम की स्थापना की, 'अष्ट वृक्षारोपण' अभियान शुरू किया, यूपी विकास फाउंडेशन (यूपीडीएफ) की स्थापना की
जो 'आओ तालाब चलें' अभियान के माध्यम से तालाबों के विकास और संरक्षण के लिए आन्दोलन करते हुए 'लिविंग सॉयल प्रोग्राम' के माध्यम से जैविक खेती अभियान को समर्पित विशेषज्ञों की समिति के माध्यम से विशेषज्ञ एवं नागरिक समूह के सहयोग से लक्ष्य विकसित उत्तर प्रदेश को समर्पित है।
इनके साथ सामाजिक कार्यकर्ता अवनीश पाठक,गुंजन मिश्र, राजेन्द्र चौबे, राहुल सोनी,तनुज मिश्र,गौरव गिरी,नितेश गिरी सहित समाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।
Varanasi news: वाराणसी पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रवक्ता चंद्रभूषण पाण्डेय ने मारकण्डेय महादेव में किया जलाभिषेक https://t.co/ottek0qOmW pic.twitter.com/Ppm9voGPNt
— Live Bharat News (@livebharatnews) May 8, 2023