×

Varanasi News: भाजपा महिला मोर्चा महानगर की मंगलवार की शाम को गुलाबबाग कार्यालय सिगरा मे बैठक सम्पन्न हुई

Varanasi News: भाजपा महिला मोर्चा महानगर की मंगलवार की शाम को गुलाबबाग कार्यालय सिगरा मे बैठक सम्पन्न हुई

Varanasi News: भाजपा महिला मोर्चा महानगर की मंगलवार की शाम को गुलाबबाग कार्यालय सिगरा मे बैठक सम्पन्न हुई


महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष कसुम सिंह पटेल की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में मुख्य वक्ता क्षेत्रीय अध्यक्ष नम्रता चौरसिया तथा मंचासीन अतिथियो का स्वागत किया गया। बैठक में लोकसभा और विधान सभा के अन्तर्गत अहम टोली बैठक सम्पन्न की गई।  बैठक के मुख्य अतिथि लोकसभा समन्वय व एम एल सी  अश्विनी त्यागी मौजूद रहे। उनके सहयोगी पूर्व विधायक जगदीश पटेल उपस्थित रहे। टोली बैठक  की मुख्य वक्ता अर्चना मिश्रा उपस्थित रहीं ।


मुख्य अतिथि लोकसभा समन्वयक अश्विनी त्यागी ने उद्बोधन मे कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने देशभर में महिलाओ और बेटियों के सुरक्षा और शिक्षा को बढ़ाने के लिए 10 सालो में  तरह तरह की योजनाओं को चलाया और देश मे बेटी पढ़ाई से लेकर जन धन योजना, उज्ज्वला योजना सभी का लाभ दिया वही मुख्य वक्ता अर्चना मिश्रा ने महिलाओ को टोली बैठक मे हर  विधान सभा अनुसार टोली बनाकर महिलाओ से सम्पर्क करने को कहा साथ ही टोली मे विधान सभा के अन्तर्गत 500 बहनों को जोड़ने को भी कहा।

उन्होने यह भी कहा की प्रत्येक बहन को 5 बहनों की टोली जोड़ कर कार्यक्रम करने को कहा  जिसमें ....


1- माइक्रो डोनेशन करवाना और मोदी टोपी बंटवाना 


2- स्वयं सहायता समूह के बहनों से सम्पर्क व डाटा सत्यापन 


3- टिफिन बैठक जो कि स्वयं  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31मार्च को बूथ स्तर पर महिला मोर्चा के साथ संवाद के साथ टिफिन बैठक लेंगे।


बैठक का संचालन साधना वेदांती ने किया धन्यवाद जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा विनीता सिंह ने किया।
टोली बैठक मे मुख्य रूप से बाल आयोग सदस्य निर्मला पटेल, प्रदेश कोषाध्यक्ष महिला मोर्चा रानिका जायसवाल, मंजू सिंह, सुनिता सिंह, प्रियंका दूबे, पूजा पांडेय, सुनिता गुप्ता, यशा मौर्य, श्री जैन ,सुरेखा सिंह, पूजा दीक्षित, प्रीती पुरोहित, रेखा चौहान, ज्योत्सना वाजपेई, मंजू सिंह, नेहा कक्कड़, सविता सिंह , सीमा ओझा, साधना पाण्डेय, रिचा सिंह तथा अनिशा शाही सहित सभी महानगर व सभी विधान सभा की बहनें उपस्थित  रही। कार्यक्रम के अंत मे सभी  बहनों से मोदी द्वारा मांगे गए सुझाव पत्र भी भरवाए  गए।

< script async src = 'https://securepubads.g.doubleclick.net/tag/js/gpt.js' >

Share this story

×