×

Varanasi News: वाराणसी में हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी वीरांगना महारानी दुर्गावती की जयंती

Varanasi News: वाराणसी में हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी वीरांगना महारानी दुर्गावती की जयंती

वाराणसी। काशी आज 5 अक्टूबर 2024 को अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ वाराणसी की ओर से गोंड धर्मशाला लल्लापुरा में वीरांगना महारानी दुर्गावती की जयंती गोंड जनजाति समाज के लोगों ने बहुत धूम धाम से मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने गोंड़ वीरांगना के समक्ष दीप प्रज्वलित करके और पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम की शुरुवात किया। तत्पश्चात उन्होंने गोंड समाज के प्रबुद्ध जन कमलेश गोंड और पूर्व अध्यक्ष बजरंग गोंड को अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और दिलीप पटेल मुख्य अतिथि पद बोलते हुये कहा कि गोंड समाज का स्वर्णिम इतिहास रहा है। इस समाज के लोगों ने लंबे समय तक गोंडवाना भू-भाग पर कुशलता से शासन किया और सदा राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे, गोंड समाज ने कभी किसी की अधीनता स्वीकार नहीं किया।

Varanasi News: वाराणसी में हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी वीरांगना महारानी दुर्गावती की जयंती

इस परम्परा की वीरांगना महारानी दुर्गावती ने भ्रष्ट दुराचारी अकबर को मुंहतोड़ जवाब देते हुवे उसकी सेना को बार बार पराजित किया धोखेबाज अकबर ने धोखे से रात के समय चोरी से गोंडवाना सेना पर आक्रमण किया और इस युद्ध में विरांगना ने अपने हाथो से अपनी जिगर में कटार भोक कर वीरगति प्राप्त कर ली किंतु अपने शरीर को मुगल सेना को हाथ लगने नहीं दिया। इतना ही नहीं गोंड समाज में देश की आजादी में भी काफी योगदान दिया है। इस परम्परा में देश के खातिर पिता पुत्र शंकर शाह और रघुनाथ शाह के बलिदान को देश कभी नहीं भूलेगा। समारोह के पारंभ में अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ वाराणसी के अध्यक्ष और कार्यक्रम के संयोजक मनोज कुमार गोंड ने मुख्य अतिथि भाजपा काशी प्रांत के अध्यक्ष को अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं गोंड समाज के समस्याओं के समाधान के लिए मांग पत्र दिया गया और गोंड समाज के इष्टदेव बड़ा देव का आदिवासी रीति से पूजन आदिवासी भूमको द्वारा किया गया।


कार्यक्रम में रामजी सिंह नेताम सूर्य कुमार गोंड एडवोकेट राजेश गोंड शोभनाथ गोंड अमरनाथ गोंड छेदी गोंड किशन लाल गोंड फौजी संध्या गोंड दीपक गोंड पिंटू गोंड श्यामआसरे गोंड रजनीश गोंड एडवोकेट धर्मेश गोंड अमरजीत गोंड रामबालक गोंड केशव गोंड सुरेश गोंड साधना गोंड ममता गोंड इन्द्रदेव गोंड अशोक गोंड मनमोहन गोंड मनोज गोंड आदि ने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार गोंड जिला महामंत्री ने किया।

Share this story

×