×

Varanasi News: वाराणसी सुभाष इंटर कालेज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की धूमधाम से मनाई गई जयंती

Varanasi News: वाराणसी सुभाष इंटर कालेज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की धूमधाम से मनाई गई जयंती

वाराणसी। श्री सुभाष इंटर कालेज चौबेपुर के प्रांगण में मगंलवार को आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा भानु प्रताप चौबे ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस देश के महानायक थे। उन्होंने अपने कर्तव्य को निभाते हुए देश पर अपनी जान कुर्बान कर दी। वह एकमात्र ऐसे नेता थे जिन्होंने आजाद हिंद फौज की स्थापना किया था। उनका नारा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा से देश के सभी नौजवानों में एक जोश पैदा किया। इस अवसर पर डा रवि कुमार मिश्रा, अतुल कुमार शुक्ला, ओमप्रकाश, संजय सिंह, एसके मिश्रा, अरविन्द यादव, सिरिश बरनवाल, अनील कुमार, श्रीमती अरुणा मिश्रा, अवधेश पाण्डेय, रोहित तिवारी अमरीश तिवारी रिंकू के साथ कालेज के समस्त छात्र-छात्राएं व अध्यापक मौजूद रहे।

Share this story