×

Varanasi News: कार की चपेट में आने से घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान हुई मौत

Varanasi News: कार की चपेट में आने से घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान हुई मौत

Varanasi News: कार की चपेट में आने से घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान हुई मौत

रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के अखरी चौकी अंतर्गत बच्छाव बाजार के पास शनिवार को एम जी हैक्टर चार पहिया वाहन की चपेट मे आने से रमना लंका निवासी 22 वर्षीय भैरव पटेल घायल हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त घायल को उपचार हेतु ट्रामा सेन्टर भेजवाया जहा इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।मृतक भैरव पटेल  करसड़ा  विद्युत उपकेंद्र मे संविदाकर्मी था और तीन भाइयों में सबसे छोटा था।

मृतक के पिता की कुछ वर्ष पहले ही मृत्यु हो चुकी है । घटना की जानकारी होने पर गांव में मातम  फैल गई और माता कमला देवी सहित परिजनो का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

Share this story