Varanasi News: उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षा एसोसिएशन वाराणसी का द्विवार्षिक अधिवेशन व चुनाव चेतगंज स्थित व्यापार कर कार्यालय में संपन्न

वाराणसी। उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षा एसोसिएशन (उपासा) वाराणसी का द्विवार्षिक अधिवेशन व चुनाव स्थित चेतगंज स्थित व्यापार कर कार्यालय के सभागार में संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता दीपेंद्र कुमार श्रीवास्तव मंडल मन्त्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने किया।
अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रिंस कुमार अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्य कर वाराणसी जोन प्रथम एवं एमपी सिंह एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 2, अमित कुमार पाठक संयुक्त आयुक्त कार्यपालक रहे। अधिवेशन में विभिन्न विभागों में कार्यरत सहायक लेखाकार एवं लेखाकारों ने भागीदारी किया और अपनी मांगों पर चर्चा करते हुए कहा की परीक्षा प्रणाली से अवरुद्ध एसीपी एवं सहायक लेखा अधिकारियों की पदोन्नति शीघ्र की जाए इसके अतिरिक्त वर्ष 2020 में नियुक्त सहायक लेखाकारो की वरिष्ठता सूची व उनकी पदोन्नति ऑनलाइन स्थानांतरण और मुख्यालय द्वारा परिचय पत्र जारी किये जाने लेखाधिकारियों को पद के अनुरूप कार्य लिया जाए।
आदि मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा हुई समारोह में अधिवेशन में मुख्य अतिथि प्रिंस कुमार अपर आयुक्त वाराणसी ने संबोधित करते हुए कहा की विभिन्न विभागों में कार्यरत लेखाकार एवं सहायक लेखाकार की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है इनके चाक-चौबंद से प्रदेश को आर्थिक हानि से बचाया जाता है और तमाम अनियमितताएं नहीं हो पाती है इसलिए मैं सभी को धन्यवाद देते हुए अपेक्षा करता हूं कि आप जिन विभागों में कार्यरत हैं वहां ईमानदारी और निष्ठा से अपने कर्तव्य एवं दायित्व की भूमिका का निर्वहन ठीक प्रकार से करेंगे यही मेरी अपेक्षा है।
अधिवेशन में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष शशिकांत श्रीवास्तव ने बताया कि आज पुरानी पेंशन बहाली मुद्दा राष्ट्रव्यापी मुद्दा बन गया है जिसके लिए केंद्र एवं राज्य के कर्मचारी संघर्ष कर रहे हैं मेरी अपेक्षा है प्रत्येक कार्यक्रमों में आप भागीदारी अवश्य करें। अध्यक्षता कर रहे हैं मंडल मंत्री दीपेंद्र श्रीवास्तव ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा की यह संगठन बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि आर्थिक उपेक्षा बहुत ही कठिन होती है आपका संगठन एक बहुत ही मजबूत संगठन है और संगठित रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं।
अधिवेशन के उपरांत संगठन का चुनाव संपन्न हुआ चुनाव में निर्वाचन अधिकारी के रूप में शशिकांत श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने निर्वाचन संपन्न कराया जिसमें अध्यक्ष विष्णु प्रसाद गुप्ता (लेखाकार बेसिक शिक्षा विभाग), कार्यवाहक अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह (लेखाकार कोषागार अपर निदेशक) वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज नारायण सिंह (सहायक लेखा अधिकारी ब्यापार कर विभाग)
उपाध्यक्ष गुरु प्रसाद गुप्ता (लेखाकार माध्यमिक शिक्षा विभाग), एवं आकाश गुप्ता (सहायक लेखाकार उद्यान विभाग), महामंत्री बृजेश कुमार चौधरी (लेखाकार कृषि विभाग) संयुक्त मंत्री अरुण कुमार जयसवाल (लेखाकार खाद्य एवं रसद विभाग) विवेक चौरसिया (सहायक लेखाकार संपूर्णानंद स्टेडियम ) ,अर्पणा कुमारी (सहायक लेखाकार पशुपालन विभाग), कोषाध्यक्ष संजय कुमार श्रीवास्तव (लेखाकार खाद्य एवं रसद विभाग), संप्रेक्षक संदीप बांधवाकर (लेखाकार कृषि विभाग) निर्वाचित हुए संगठन के संरक्षक राजेश श्रीवास्तव सेवानिवृत्त लेखाकार कृषि विभाग सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।
निर्वाचन के पश्चात दीपेंद्र कुमार श्रीवास्तव मंडल मन्त्री द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। अंत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष विष्णु प्रसाद गुप्ता एवं महामंत्री बृजेश कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से सभी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर आनन्द प्रकाश यादव,विवेक सिंह,महेश श्रीवास्तव, राधे मोहन, मनीषा देवी, अंकिता श्रीवास्तव मधु वर्मा, संजीव जयसवाल, राजेश कुमार सिंह, योगेंद्र कुमार विश्वकर्मा ,अमरेश सिंह, रामसनेही रणधीर, संतोष कुमार कुशवा,हा निलेश मिश्रा, लालधर गौड़, रवि कुमार श्रीवास्तव ,अनिलेश चंद्र ,अजय पांडे, राम सिंह, सुनील श्रीवास्तव, सियाराम वर्मा ,अब्दुल मुक्तदिर ,अनिल शर्मा, शरद सिंह ,साहिल श्रीवास्तव, सलिल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।