Varanasi news: बीएचयू के छात्रों ने पुलिस पर लगाया एकतरफा कार्रवाई का आरोप! सिंहद्वार को बंद कर छात्रों ने दिया धरना
                      
                    वाराणसी। सर्व विद्या की राजधानी कहे जाने वाली काशी हिंदू विश्वविद्यालय में इन दिनों विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी बीच रविवार की सुबह आक्रोशित छात्र बीएचयू सिंहद्वार पर पहुचकर सिंहद्वार को बंद कर के पुलिस द्वारा एक पक्षीय कार्यवाई का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन करने लगे।
धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर लंका इंस्पेक्टर और चितईपुर एसओ समेत भारी फ़ोर्स मौके पर पहुचकर सभी को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे। करीब आधा घंटे बाद छात्र पुलिस के मामले की जाँच कर उचित कार्यवाई के आश्वासन पर धरना खत्म कर माने।
वही छात्रों का आरोप था कि बीते शुक्रवार को बीएचयू परिसर में मारपीट हुई थी। जिसमे रंजीत यादव सहित कई नामजद छात्रों के साथ अज्ञात के खिलाफ मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। छात्र रंजीत ने बताया कि मेरे ऊपर जो मुकदमा दर्ज किया गया है।
वो गलत है मैं घटना के वक़्त प्रयागराज परीक्षा देने गया था। लेकिन फिर भी पता नही किस साज़िश के तहत मेरा नाम डाल दिया गया। जब कि दूसरे पक्ष ने भी पुलिस को तहरीर दी थी लेकिन उनका मुकदमा तक दर्ज नही किया गया।
ये भी पढ़ें-
बंद घर में घुसे चोर
वाराणसी लंका थाना क्षेत्र के डाफी इलाके में स्थित अशोकपुरम कॉलोनी में रहने वाले सुनील कुमार पांडे के बंद घर में घुसे चोर पलंबर का सामान और बिजली का सामान उठा ले गएl जिसका कीमत ₹25000 बताया गया
lसुनील किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए 2 हफ्ते पहले बाहर गए थेl इस दौरान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोर भीतर घुस गएl चोरी की जानकारी रविवार शाम को लौटने के बाद हुईl
                          