Varanasi News: वाराणसी में तालाब में डूबने से पूर्व बीडीसी की मौत, मचा कोहराम

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के जाल्हूपुर स्थित कच्चा बाबा मंदिर परिसर में शुक्रवार की सुबह तालाब में डूबने से पूर्व बीडीसी शिवशंकर उर्फ पप्पू यादव (45) की मौत हो गई। घटना के बाद कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चौबेपुर थाना के मढ़नी महासिपुर निवासी शिवशंकर शुक्रवार की सुबह मंदिर में दर्शन-पूजन करने गए थे। इससे पूर्व मंदिर परिसर स्थित तालाब में स्नान करने लगे। इसी दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चले गए।
जब काफी देर तक पानी से बाहर नहीं आए तो लोगों को शंका हुई। लोगों ने पुलिस को सूचित किया। वहीं स्थानीय लोग पूर्व बीडीसी का पता लगाने के लिए तालाब में कूद गए। पुलिस के जवान व ग्रामीणों ने लगभग आधे घंटे बाद शव बरामद किया।
शिवशंकर मढ़नी में अपने ननिहाल में रहते थे। एक बार क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने गए थे। वह मूलरूप से रामनगर के कटेसर के रहने वाले थे। शिवशंकर को तीन पुत्र हैं। बीमारी से पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी है।