×

Varanasi News: बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन कमेटी 21जून को जिला प्रशासन से मुलाकात कर समस्या से कराएगी अवगत - राकेश कुमार सिंह

Varanasi News: बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन कमेटी 21जून को जिला प्रशासन से मुलाकात कर समस्या से कराएगी अवगत - राकेश कुमार सिंह

Varanasi News: बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन कमेटी 21जून को जिला प्रशासन से मुलाकात कर समस्या से कराएगी अवगत - राकेश कुमार सिंह

बनारस में टूरिस्ट ट्रांसपोर्टरो पर वाराणसी प्रशासन द्वारा प्रताड़ित किया जाना अब बनारस के टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर बर्दाश्त नहीं करेंगे वाराणसी प्रशासन को विचार करने की जरूरत है - राकेश कुमार सिँह अध्यक्ष।

वाराणसी।  बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बैठक 20 जून गुरुवार को कैंटोनमेन्ट क्षेत्र स्थित किरण पैलेस होटल में किया गया। बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बैठक में लिया निर्णय की बनारस में टूरिस्ट ट्रांसपोर्टरो पर वाराणसी प्रशासन द्वारा प्रताड़ित किया जाना अब बनारस के टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर बर्दाश्त नहीं करेंगे वाराणसी प्रशासन को विचार करने की जरूरत है 21 जून शुक्रवार को कमेटी जिला प्रशासन से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराएगी।

महामंत्री प्रकाश जायसवाल ने कहा कि आज वाराणसी में आने जानें वाले पर्यटक को हों रही असुविधा को बनारस का प्रशासन संज्ञान में नहीं ले रहे हैं आए दिन पर्यटक वाहनों को वाराणसी सीमा के बाहर ही रोका जा रहा है। नो एंट्री के बाद भी आए हुए पर्यटक वाहन से वाराणसी ट्रैफिक पुलिस द्वारा अवैध वसूली किया जा रहा है अगर हमारी समस्याओं का समाधान प्रशासन द्वारा नहीं हुआ तो हम बनारस के ट्रांसपोर्टर रोडवेज वाहनों को भी वाराणसी सीमा के अंदर प्रवेश नहीं करने देंगे।

Varanasi News: बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन कमेटी 21जून को जिला प्रशासन से मुलाकात कर समस्या से कराएगी अवगत - राकेश कुमार सिंह

बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई टूरिस्ट वाहनों के रेट में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी किया गया। वाराणसी आरटीओ द्वारा हो रही समस्या और जिला प्रशासन एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा अवैध धन उगाही को लेकर वाराणसी आरटीओ से मुलाकात कमेटी करेंगी।


बैठक में अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह महामंत्री प्रकाश जायसवाल उपाध्यक्ष सुनील सिंह, राकेश नन्दी माया सिंह अज्जू सिंह बेटू आदर्श सिंग डबलू सिंह रोहित सिंह मुकेश सिंह प्रदीप कुमार सिंह सौरव सिंह हरसवर्दन सिंह पिंटू श्रीवातव अखिलेश राम सिंह शांतनु सिंह बबलू पाण्डे एवं सैकड़ों बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सद्स्य मौजूद रहे।

Share this story