×

Varanasi News: वाराणसी के मैदागिन स्थित पराड़कर स्मृति भवन में बहुजन समाज पार्टी ने प्रेस वार्ता कर की प्रत्याशी की घोषणा

Varanasi News: वाराणसी के मैदागिन स्थित पराड़कर स्मृति भवन में बहुजन समाज पार्टी ने प्रेस वार्ता कर की प्रत्याशी की घोषणा

वाराणसी। बहुजन समाज पार्टी के नेता घनश्याम चंद्र खरवार पूर्व सांसद राज्यसभा लोकसभा एवं मुख्य मंडल प्रभारी आजमगढ़ लखनऊ एवं वाराणसी मंडल द्वारा वाराणसी पहुंचकर 77 लोकसभा सीट से प्रत्याशी की घोषणा की। पूर्व सांसद राज्य सभा ने पत्रकारों से बातचीत कर बताया कि आगामी 77- लोकसभा चुनाव में वाराणसी से सैय्यद नियाज अली उर्फ मंजू भाई को प्रत्याशी घोषित किया गया। उन्होंने आगे बताया कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के निर्देशानुसार मैं वाराणसी आया हूं और आगे 25 अप्रैल को एक बड़ी सभा का आयोजन भी किया गया है।

उक्त अवसर पर रामचन्द्र गौतम मंडल प्रभारी बुझारत राजभर मंडल प्रभारी अमरजीत गौतम मंडल प्रभारी शिवबोध राम पूर्व एम एल सी विनोद कुमार अवनीश कुसार प्रदीप कुमार पटेल कौशिक कुमार पांडेय सुरेन्द्र प्रधान रमेश चन्द्र शास्त्री एक अनिल खरवार शब्बीर खान हामिद अशोक महेत नागेन्द्रराय अनुराग परंज सुरेश रमेश भारती सुभाष चन्द्र मांझी पूर्व महापौर प्रत्याशी राशिद भाई राजेश भारती दीपचन्द चौधरी मुकेश कुमार भारती उमेश कुमार विष्णु दयाल सेठ जैनुलआब्दीन बशीर मोरी नसीम बाबूभाई अरशद अबरार अली इकबाल आमाश इत्यादि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रवि कुमार एडवोकेट ने किया।

Share this story