Varanasi News: हकीकत में बदले बेटियों के ख्वाब अनुष्का नेहा और सोनाली सम्मानित

वाराणसी। अनुष्का स्नेहा और सोनाली के खुशी का ठिकाना नहीं था आज उन्हें वह मिलने जा रहा था जिनका खवाब उनके बाल सुलभ मन ने देखा था आर्थिक रूप से कमजोर टीटीएफ फाउंडेशन की इन बेटियों को जो मिसेज एशिया विजयता सचदेवा ने भारत माता मंदिर परिसर में सात दिवसीय मॉडलिंग कार्यशाला में सिखाया था।
उसके इम्तिहान के घड़ी थी चहकती हुई बेटियां अपने हुनर का प्रदर्शन करने पहुंच गई माल्लिका ए अवध श्वेता तिवारी द्वारा त्रिदेव होटल में आयोजित सेलिब्रिटी नाइट और अवार्ड सीजन 24 में जहां उन्हें मझे हुए मॉडलों के साथ रैंप वॉक करने का अवसर मिला भले ही यह बेटियां मॉडलिंग में पारंगत ना हो पर अल्प अवधि में विजयता सचदेवा के कुशल निर्देशन में उन्होंने जो सीखा था।
वह हाल में तालियां और वाहवाही बटोरने के लिए काफी था कम समय में ऐसी प्रस्तुति देख अहलदित बॉलीवुड अभिनेत्री रितु शिवपुरी और मुख्य अतिथि अंजू श्रीवास्तव ने इन बेटियों को सम्मानित किया