Varanasi News: प्राचीन श्री राम जानकी मन्दिर रघुनाथ नगर महमूरगंज वाराणसी में दिन भर हुआ भब्य आयोजन
Varanasi News: प्राचीन श्री राम जानकी मन्दिर रघुनाथ नगर महमूरगंज वाराणसी में दिन भर हुआ भब्य आयोजन
वाराणसी 23 जनवरी 2024। लगभग 250 वर्ष पुराना प्राचीन श्री राम जानकी मंदिर रघुनाथ नगर महमूरगंज वाराणसी मे स्थापित विग्रह भगवान श्री विष्णु-लक्ष्मी, भगवान गणेश, कार्तिकेय, नर्मदेश्वर महादेव,गौरा माता, दुर्गा माता, राधा-कृष्ण, सत्यभामा, श्री चित्रगुप्त जी महाराज,गरुण भगवान, श्री संकटमोचन हनुमान, श्री राम जानकी दरबार का फूल मालाओं से भब्य सजावट व श्रृंगार"श्री राम जन्मभूमि अयोध्या के नवनिर्मित भब्य मंदिर में भगवान श्री राम लला जी के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में किया गया और इस अवसर पर शोभायात्रा (प्रातः 9बजें) निकाली गई शोभायात्रा यात्रा मन्दिर प्रांगण से निकल कर तुलसीपुर,महमूरगंज , श्रृंगेरी मठ तक गई शोभायात्रा यात्रा में सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं,राम दरबार स्वरूप श्रृंगार किये हुए बच्चे और नौजवान,वृद्ध पुरुष व महिलाएं सम्मिलित रहे।
जो हाथों में श्री राम का पताका, घण्टा, शंख,घण्टी आदि लेकर जय श्री राम का उद्घोष करते हुए चल रहे थे शोभायात्रा के बाद मन्दिर प्रांगण में भारत विकास परिषद महिला शाखा द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ व रामकिर्तन के साथ साथ प्रियांशी श्रीवास्तव द्वारा आज मेरे आयेंगे प्रभु श्रीराम सहित कई अन्य गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया वहीं साधना फाउण्डेशन के सौरभ मौर्या द्वारा रामोत्सव को रक्तदान करते रक्तोत्सव मनाया।
जिसमें स्वयं के साथ साथ आयोजन समिति के शशिकान्त श्रीवास्तव सहित 51 सदस्यों ने रक्तदान किया रक्तदान शिविर में दानदाताओं की काफी भीड़ लगी थी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक कैण्ट सौरभ श्रीवास्तव, आशुतोष सिन्हा सदस्य विधान परिषद स्नातक क्षेत्र वाराणसी आर पी कुशवाहा दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री,अनिल श्रीवास्तव वरिष्ठ इं कां नेता, शशिकान्त श्रीवास्तव स्पेशल जुडिशियल मजिस्ट्रेट (कैनाल) मनोज श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष विश्व हिन्दू महासंघ उपस्थित रहे। मन्दिर के महन्त प्रवीण तिवारी ने बताया कि रामजन्म भूमि आन्दोलन में इस मन्दिर में सैकड़ों की संख्या में कारसेवकों को गोपनीय तरीके से रखा गया था और उनकी सुरक्षा और भोजन ब्यवस्था स्थानीय लोगों में राजेश श्रीवास्तव गुड्डू जी के संरक्षण में किया गया था।
जिससे स्थानीय लोगों में बड़े हर्षोल्लास का माहौल रहा और जय श्री राम का नारा लगाते रहे।मन्दिर में अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखने की भी ब्यवस्था की गई थी ।
गीत संगीत के कार्यक्रम के पश्चात सायं हनुमान चालीसा पाठ के साथ भब्य आरती पण्डित बलराम तिवारी द्वारा श्री राम जानकी दरबार की की गई और प्रसाद वितरण व भण्डारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा एस बी सिंह,डा एन के सिंह, राजेश श्रीवास्तव गुड्डू,उमेश श्रीवास्तव पप्पू,शशि श्रीवास्तव, रश्मि लखानी,अरविन्द रस्तोगी कामिनी श्रीवास्तव,केशव प्रसाद, मनोज श्रीवास्तव,श्रीवास्तव,नीरु श्रीवास्तव, श्वेता कुशवाहा,दुर्गा देवी, ज्योति श्रीवास्तव,दिब्य प्रताप सिंह, रोहित कपूर,राम दुलारे उपाध्याय,विनय मिश्रा, प्रदीप जायसवाल, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव बीना दवे, प्रकाश टंडन, ऊषा जैन रीता जायसवाल, दिलीप श्रीवास्तव, आशुतोष वर्मा, राकेश श्रीवास्तव सच्चिदानन्द श्रीवास्तव,राजू जैन आशा श्रीवास्तव,उमा श्रीवास्तव उपस्थित रहे।