×

Varanasi News: साइबर क्राइम थाना द्वारा DIGITAL ARRESST के नाम पर धोखाधड़ी किये गये पीड़ित का धनराशि वापस कराया गया

Varanasi News: साइबर क्राइम थाना द्वारा DIGITAL ARRESST के नाम पर धोखाधड़ी किये गये पीड़ित का धनराशि वापस कराया गया

Varanasi News: साइबर क्राइम थाना द्वारा DIGITAL ARRESST के नाम पर धोखाधड़ी किये गये पीड़ित का धनराशि वापस कराया गया

साइबर क्राइम थाना द्वारा DIGITAL ARRESST के नाम पर धोखाधड़ी किये गये पीड़ित का संपूर्ण धनराशि - 10,47,808 रुपये खाते में कराया गया वापस ।

वादी मुकदमा राम नरेश सिंह पुत्र स्व.  श्याम नाथ सिंह पता- सुसुवाही, थाना- चितईपुर, वाराणसी द्वारा दिनांक 09.05.2024 को समय सुबह 08.45 पर वादी के पास Fedex डिलीवरी कंपनी मो.नं. -9401596554 से Call, Vedio और WhatsApp Call करके वादी के नाम से Parcel होने की बात कहके वादी के Call को Cyber Crime Mumbai को transfer करके वादी को डरा कर Bank Verify करने के नाम पर 10,47,808 रूपये का धोखाधड़ी कर लिया गया जिसके संबन्ध में थाना हाजा पर दिनांक - 13.05.2024 को मु.अ.सं.-0047/2 .अ.सं.-0047/2024 धारा 420 भा.द.वि. व 66 डी आई.टी. एक्ट दर्ज होकर विवेचना प्रचलित है।

उपरोक्त प्रकरण में साइबर क्राइम थाना वाराणसी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संबन्धित वादी का बैंक के नोडल अधिकारी सहयोग लेते हुए व संबन्धित बैंक के नोडल अधिकारी जिस खाते में पैसा गया था, से साइबर तकनीकी व ट्रिक का प्रयोग करते हुए लगातार प्रभावी पत्राचार व वार्तालाप करते हुए संपूर्ण धनराशि-10,47,808 रूपये बेनिफिसियरी खाते को सीज कराया गया था।

तत्पश्चात् उच्चाधिकारीगणों के आदेश निर्देश के क्रम में माननीय न्यायालय व संबन्धित बैंक ,बैंक आफ इण्डिया वाराणसी प्रबन्धक अमृता, अमित शर्मा व विनायक वर्गे-एच.डी.एफ.सी. बैंक व विभिन्न इंटरमीडियरी कंपनियों से पत्राचार/वार्तालाप/समन्वय स्थापित कर वादी के खाते में दिनांक- 22.05.2024 को धोखाधड़ी का संपूर्ण धनराशि-10,47,808 रूपये वापस कराया गया।

अनाधिकृत डेबिट राशि/धोखाधड़ी की राशि 10,47,808 /- रूपये वापस कराया गया राशि 10,47,808 /- रुपये (संपूर्ण धनराशि)।

पुलिस टीम के सदस्य थाना साइबर क्राइम वाराणसी 

1. प्रभारी निरीक्ष विजय नारायण मिश्र थाना प्रभारी निरीक्षक ।

2. निरीक्षक राकेश कुमार गौतम - विवेचक।

3. हे.का.(क.आ.) श्याम लाल गुप्ता तकनीकी सहयोगी।

Share this story