×

Varanasi News: कामाख्या सेवा संस्थान के तत्वावधान में काशी में अंबुबाची महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

Varanasi News: कामाख्या सेवा संस्थान के तत्वावधान में काशी में अंबुबाची महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

Varanasi News: कामाख्या सेवा संस्थान के तत्वावधान में काशी में अंबुबाची महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

काशी में अंबुबाची महोत्सव धूमधाम से कामाख्या सेवा संस्थान के तत्वावधान में दिनांक 23 जून 2024 दिन रविवार को संस्था की ब्रांच ऑफिस भोजुबीर, वाराणसी में मनाया गया जिसमें मां कामाख्या देवी जी के चित्रण के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कामाख्या चालीसा एवं आरती करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें अतिथि के रूप में कंचन एंड संस के संस्थापक एवं साथ संगठन ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ राहुल वर्मा , फ्रीलांसर-आर्टिस्ट एंड डिज़ाइनर–टेक्सटाइल की पद्मिनी मेहता जी एवं आदि केशव विष्णु सेवा ट्रस्ट के महंत संजय त्रिपाठी वाराणसी शहर के व्यवसाय और अमर फार्मा के संस्थापक पारस केसरी सिंचाई विभाग के रिटायर अधिकारी चंद्र मोहन शर्मा  की उपस्थिति हुई।

fvsx

कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा गणेश वंदना एवं विष्णु स्त्रोत करके की गई एवं छोटे-छोटे बच्चों द्वारा देशभक्ति की प्रस्तुति, डॉक्टर जादव चक्रवर्ती द्वारा मैजिक शो  ,नृत्य एवं योगा की प्रस्तुति की गयी जिसमें माही यादव, पलक चौबे, ख़ुशी वर्मा, अंग शाह, पूर्णिमा गांगुली एवं तनु पाल ने अपनी सहभागिता दी और उन बच्चों को प्रस्तुति सर्टिफिकेट एवं जय माता दी नामी पट्टे से सम्मानित किया गया जिसके पश्चात कामाख्या सेवा संस्थान के मुख्य प्रबंध निदेशक डॉ कुंदन कपूर  ने अंबुबाची महोत्सव के बारे में संक्षिप्त में वर्णन किया।

Varanasi News: कामाख्या सेवा संस्थान के तत्वावधान में काशी में अंबुबाची महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

एवं माँ कामाख्या देवी जी को अबीर लगाकर समस्त लोगों ने एक साथ मिलकर अंबुबाची महोत्सव मनाया जिसमें संस्था के विवरण निदेशक राजेश कपूर जी मुख्य सलाहकार संजय शर्मा  प्रदेश सचिव रामभरोस पटेल , संरक्षक पारसनाथ केसरी  एवं मोतीलाल चंदौली जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश , चंदौली जिला उपाध्यक्ष अमित गुप्ता , चंदौली जिला सचिव राजू , चंदौली जिला महामंत्री गणेश , चंदौली जिला संगठन मंत्री विदित , चंदौली महिला मोर्चा अध्यक्ष कुमारी सोनी चंदौली महिला मोर्चा सचिव वसुंधरा , वाराणसी जिला अध्यक्ष गौरीशंकर चौरसिया , वाराणसी जिला उपाध्यक्ष रूचि शाह , वाराणसी जिला सचिव अवधेश पंड्या वाराणसी जिला महामंत्री डॉ जादव चक्रवर्ती , वाराणसी महिला मोर्चा अध्यक्ष नलिनी , वाराणसी महिला मोर्चा उपाध्यक्ष रितु , वाराणसी महिला मोर्चा सचिव बबीता , वाराणसी महिला मोर्चा महामंत्री सरोज  ,वाराणसी महिला मोर्चा जिला मंत्री सीमा , वाराणसी महिला मोर्चा मीडिया प्रभारी रेखा जी,गाजीपुर जिला अध्यक्ष नारायण सेठ , के. एस.पाठशाला की संचालिका सुरभि , चंदन ,नेहा ,सुषमा , प्रतिमा , चित्रांश , रितेश , चंदा  किरन यादव ,गुड़िया , नीलम , आरती , शशी , प्रीति , मीरा , किरन शर्मा ,बबली , मोनिका , रेनू , शैली , की उपस्थिति हुई। जिसके पश्चात कामाख्या सेवा संस्थान के मुख्य प्रबंध निदेशक डॉ कुंदन कपूर  का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

Share this story